पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने उकेरे अपनी भावनाओं के रंग

684
SHARE
पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने उकेरे अपनी भावनाओं के रंग
बाल भवन में आयोजित हुई प्रतियोगिता
Bhiwani Halchal  28 फरवरी। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा स्थानीय बाल भवन में राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में नगराधीश विजय कुमार यादव एवं सीएमजीजीए गौरव सिरोही ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में श्री यादव ने कहा कि इस तरह की प्रतियागिताओं में भाग लेने से बच्चों में कलात्मक व मानसिक विकास होता है। इसलिए बच्चों को अपनी रूचि अनुसार इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। श्री सिरोही ने कहा कि स्कूल में बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों के सर्वागीण विकास होता है। इस दौरान उन्होंने छोटे-छोटे बच्चों की अच्छी चित्रकारी देखकर उनके अभिभावकों से बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
जिला बाल कल्याण अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि जिला स्तर पर विजेता बच्चों की पेंटिंग को राज्य स्तर पर भेजा जाएगा। राज्य स्तर पर विजेता रहने वाली पेंटिंग को नई दिल्ली भारतीय बाल कल्याण परिषद को भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि आयोजित प्रतियोगिताओं में पीला ग्रुप की प्रतियोगिता में जनसेवा विद्या विहार स्कूल से अनाया शर्मा विजेता रहीं। इसी प्रकार से लाल ग्रुप में बहु विकलांगता बच्चों की प्रतियोगिता में वैश्य मॉडल सी.सै. स्कूल की वर्णिका प्रथम व इसी स्कूली की खुशी द्वितीय और एसएससीजेआरजी स्कूल गिगनाउ की पूजा तीसरे स्थान पर रही। श्रवण बाधित बच्चों की प्रतियोगिता में हलवासिया विद्या विहार की सुमन प्रथम एवं सीटी सी.सै. स्कूल का यशराज सिंह द्वितीय रहा ।
उन्होंने बताया कि ग्रीन ग्रुप की प्रतियोगिता में केएम पब्लिक से चिन्मयी प्रथम, राजकीय मॉडल पीपी लोहारू की खुशी द्वितीय, वैश्य मॉडल सी.से. स्कूल की सृष्टि तीसरे स्थान रही। इसके अलावा विद्यांतरिक्ष स्कूल का विहान व जी लिट्रा वैली स्कूल से जीविका गर्ग की चित्रकारी को सांत्वना में शामिल किया गया। उन्होंने बताया कि वाईट गु्रप में वैश्य मॉडल स्कूल की आयुष किलणोत प्रथम व इसी स्कूल का अजय द्वितीय तथा जीलिट्रा स्कूल से कृष्णा अग्रवाल तीसरे स्थान पर रही। सांत्वना चित्रकारी में वैश्य सी.सै. स्कूल से विक्रम व एमपीवीएन स्कूल से साक्षी को शामिल किया गया।
प्रतियोगिताओं में राजीव गांधी कॉलेज से सत्वेन्द्र चौहान, केएमबीएड कॉलेज से अनुराधा, आदर्श कॉलेज से प्रवक्ता सीमा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।