भिवानी।
भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि कारगर विदेश नीति और जनकल्याणकारी योजनाओं की वजह से भारत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है। आज भारत देश आंतरिक व बाह्य दोनों तरह से सक्षम है, जोकि आत्मनिर्भरता का प्रमाण है। यह सब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दूरगामी सोच की वजह से संभव हो पाया है।
सांसद धर्मबीर सिंह मंगलवार को मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत जनसंवाद कार्यक्रम में गांव लाडनपुर, ढ़ाणा नरसान, रूपगढ़, झरवाई व धिराना में ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के दौरान अपना संदेश दे रहे थे। उन्होंने समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। जनसंवाद कार्यक्रमों के दौरान ग्रामीणों ने सांसद के समक्ष बिजली, पेयजल, माईनरों में पर्याप्त पानी की सप्लाई, स्टेडियम निर्माण, ओपन जिम, व्यायामशाला, फिरनी को पक्का करने, लाईब्रेरी बनवाने, बिजली की लाईन को सिफ्ट करने, मनरेगा की बकाया पेमेंट दिलवाने, सम्पर्क सडक़ मार्गेां की मरम्मत व परिवार पहचान पत्र आदि विभिन्न समस्याएं रखी।
सांसद ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेयजल और बिजली इंसान के लिए दोनों मूलभूत जरूरतें हैं। ऐसे में ग्रामीणों को पर्याप्त स्वच्छ पेयजल और बिजली आपूर्ति निर्बाध रूप से दी जाए। उन्होंने जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को जरूरत के अनुरूप नई पेयजल लाइन डालने और वाटर टैंकों के निर्माण के लिए एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय पहले पेयजल पाईप लाईन डालने के बाद भी लोगों को पानी नहीं मिलने के मामलों की जांच करवाई जाएगी। उन्होंने बिजली निगम, पेयजल आपूर्ति और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आपसी तालमेल के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। सांसद ने राशन कार्ड बनवाने से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर ही ग्रामीणों के दस्तावेज लिए और वहीं पर संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने को कहा।
इसी प्रकार से सांसद ने बिजली निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि आबादी के उपर से जाने वाली बिजली लाईनों को हरसंभव स्फिट किया जाए ताकि कोई हादसा न हो। उन्होंने गली निर्माण, फिरनी पक्की करने, ओपन जिम, व्यायामशाला, लाईब्रेरी बनवाने आदि मांगों को लेकर विकास एवं पंचायत विभाग व पंचायती राज के अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से जरूरी औपचारिकताएं पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को कहा कि वे गांवों में निर्माण संबंधी मांगों को पूरा करवाने के लिए उनका प्रस्ताव पारित करें और उसको ग्राम दर्शन पोर्टल पर अपलोड करें। इसके बाद ही सरकार द्वारा ग्रांट जारी की जाती है।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए सरकार ने जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायतों को अलग-अलग कार्य आवंटित कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ कार्य ऐसे है, जो सरकार ने अपने पास रखें है, जिसमें बड़े गांवों में फिरनी को पक्का करना, तालाबों की खुदाई, शिवधाम योजना के तहत शमशान घाट या कब्रिस्तान की चार दीवारी इसमें शैड व पानी का प्रबंध, जिम का निर्माण व उसका सामान देना और ई-लाईब्रेरी बनवाना आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं। ये कार्य करवाने के लिए पंचायतों को बाकायदा प्रस्ताव पास करके ग्राम दर्शन पोर्टल के माध्यम से सरकार के पास भेजना होता है।
जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों और अंतरराष्ट्रीय लेवल पर सही कूटनीति के परिणाम स्वरूप भारत ने विश्व पटल पर अपनी दमदार भूमिका दर्ज की है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत 2047 तक एक विकसित देश बन जाएगा। पिछले नौ साल पहले के और वर्तमान में गांवों, प्रदेश व देश की सूरत में अंतर साफ तौर पर दिखाई देता है। देश में सडक़ और रेल सुविधाओं का विस्तार हुआ है। घंटों की दूरियां आज मिनटों में पूरी हो रही हैं।
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों द्वारा सांसद धर्मबीर सिंह का फूलमालाओं व पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। इस मौके पर धर्मबीर नहरा, रामकिशन हलवासिया, बीडीपीओ सोमबीर कादयान, कार्यकारी अभियंता प्रमोद कुमार, गौरव कुमार व संभव जैन, टीडब्लूओ अश्वनी कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, संबंधित गांवों के पंचायत प्रतिनिधि तथा अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal