ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित
रेलसेवाएं आंशिक रद्द/रीशड्यूल/रेगुलेट रहेगी
उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अजमेर मण्डल के मदार-पालनपुर रेलखण्ड के मध्य सरोत्रा रोड स्टेशन पर ब्रिज संख्या 826 पर आरसीसी बॉक्स डालने हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-
आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 06.12.24 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा आबूरोड तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा आबूरोड-साबरमती स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 07.12.24 को साबरमती के स्थान पर आबूरोड स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा साबरमती-आबूरोड स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
रीशड्यूल रेलसेवाएं
1. गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 05.12.24 को भगत की कोठी स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 03 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
2. गाडी संख्या 22548, साबरमती-ग्वालियर रेलसेवा जो दिनांक 06.12.24 को साबरमती स्टेषन से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
3. गाडी संख्या 12462, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 06.12.24 को साबरमती स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
रेगुलेट रेलसेवाएं
1. गाडी संख्या 14707, लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा जो दिनांक 06.12.24 को लालगढ से प्रस्थान करेगी वह जोधपुर-आबूरोड स्टेशनो के मध्य 01 घंटे 45 मिनट रेगुलेट रहेगी।
ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित
रेलसेवाऐं रद्द/रेगुलेट रहेगी
उत्तर रेलवे के दिल्ली मण्डल पर दिल्ली सराय रोहिल्ला-रेवाड़ी रेलखण्ड के मध्य स्थित दिल्ली कैंट-पालम स्टेशनों के मध्य तकनीकी कार्य के कारण ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाऐं प्रभावित रहेगीः-
रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 04286, रेवाडी- दिल्ली रेलसेवा दिनांक 12.12.24 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 04285, दिल्ली- रेवाडी रेलसेवा दिनांक 13.12.24 को रद्द रहेगी।
रेगुलेट रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 12.12.24 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा दिल्ली सराय-दिल्ली कैंट के मध्य 40 मिनट रेगुलेट रहेगी।
2. गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 12.12.24 को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा दिल्ली सराय-दिल्ली कैंट के मध्य 40 मिनट रेगुलेट रहेगी।
मुम्बई सेट्रल-भिवानी- मुम्बई सेट्रल (05 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा का संचालन
रेलवे द्वारा यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियो की सुविधा हेतु मुम्बई सेट्रल-भिवानी- मुम्बई सेट्रल स्पेषल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09001, मुम्बई सेट्रल-भिवानी स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 03.12.24 से 17.12.24 तक (05 ट्रिप) मुम्बई सेट्रल से प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को मुम्बई सेट्रल से 10.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.00 बजे भिवानी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09002, भिवानी-मुम्बई सेट्रल स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 04.12.24 से 18.12.24 तक (05 ट्रिप) भिवानी से प्रत्येक बुधवार व शनिवार को 14.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 16.30 बजे मुम्बई सेट्रल पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, उधना, भरूच, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, बिजयनगर, अजमेर, किषनगढ, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाडी, कोसली व चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 04 सैकण्ड एसी, 10 थर्ड एसी, 02 पॉवरकार डिब्बो सहित कुल 16 डिब्बे होगे।
45 जोडी स्पेशल रेलसेवाएं अब नियमित गाडी सं. से संचालित होगी
दिनांक 01.01.2025 से होगी संचालित
रेलवे द्वारा दिनांक 01.01.2025 से 45 जोडी स्पेषल रेलसेवाओं को अब नियमित गाडी संख्या से संचालित किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार दिनांक 01.01.2025 से निम्नानुसार 45 जोडी स्पेशल रेलसेवाएं अब नियमित गाडी संख्या से संचालित होगी:-
1. गाडी संख्या 04701/04702, बठिण्डा-लालगढ- बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 54701/54702, बठिण्डा-लालगढ- बठिण्डा रेलसेवा से संचालित होगी
2. गाडी संख्या 04703/04704, बठिण्डा-जयपुर-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 54703/54704, बठिण्डा-जयपुर-बठिण्डा रेलसेवा से संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 04753/04754, बठिण्डा-श्रीगंगानगर-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 54753/54754, बठिण्डा-श्रीगंगानगर-बठिण्डा रेलसेवा से संचालित होगी।
4. गाडी संख्या 04755/04756, बठिण्डा-श्रीगंगानगर-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 54755/54756, बठिण्डा-श्रीगंगानगर-बठिण्डा रेलसेवा से संचालित होगी।
5. गाडी संख्या 04759/04760, श्रीगंगानगर-सूरतगढ-श्रगंगानगर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 54759/54760, श्रीगंगानगर-सूरतगढ-श्रगंगानगर रेलसेवा से संचालित होगी।
6. गाडी संख्या 04761/04762, श्रीगंगानगर-सूरतगढ-श्रगंगानगर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 54761/54762, श्रीगंगानगर-सूरतगढ-श्रगंगानगर रेलसेवा से संचालित होगी।
7. गाडी संख्या 04763/04764, सादुलपुर-श्रीगंगानगर- सादुलपुर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 54763/54764, सादुलपुर-श्रीगंगानगर- सादुलपुर रेलसेवा से संचालित होगी।
8. गाडी संख्या 04765/04766, धुरी-बठिण्डा-धुरी स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 54765/54766, धुरी-बठिण्डा-धुरी रेलसेवा से संचालित होगी।
9. गाडी संख्या 04781/04782, बठिण्डा-रेवाडी-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 54781/54782, बठिण्डा-रेवाडी-बठिण्डा रेलसेवा से संचालित होगी।
10. गाडी संख्या 04785/04786, फिरोजपुर-फजिल्का-फिरोजपुर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 54785/54786, फिरोजपुर-फजिल्का-फिरोजपुर रेलसेवा से संचालित होगी।
11. गाडी संख्या 04787/04788, भिवानी-रेवाडी-भिवानी स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 54787/54788, भिवानी-रेवाडी-भिवानी रेलसेवा से संचालित होगी।
12. गाडी संख्या 04789/04790, रेवाडी-बीकानेर-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 54789/54790, रेवाडी-बीकानेर-रेवाडी रेलसेवा से संचालित होगी।
13. गाडी संख्या 04793/04794, सवाईमाधोपुर-मथुरा-सवाईमाधोपुर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 54793/54794, सवाईमाधोपुर-मथुरा-सवाईमाधोपुर रेलसेवा से संचालित होगी।
14. गाडी संख्या 04803/04804, सीकर-रेवाडी-सीकर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 54803/54804, सीकर-रेवाडी-सीकर रेलसेवा से संचालित होगी।
15. गाडी संख्या 04825/04826, जैसलमेर-भगत की कोठी-जैसलमेर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 74843/74844, जैसलमेर-भगत की कोठी-जैसलमेर रेलसेवा से संचालित होगी।
16. गाडी संख्या 04827/04828, परबतसर-मकराना-परबतसर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 74845/74846, परबतसर-मकराना-परबतसर रेलसेवा से संचालित होगी।
17. गाडी संख्या 04831/04832, बीकानेर-चूरू-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 74831/74832, बीकानेर-चूरू-बीकानेर रेलसेवा से संचालित होगी।
18. गाडी संख्या 04839/04840, भगत की कोठी-बाडमेर- भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 74839/74840, भगत की कोठी-बाडमेर- भगत की कोठी रेलसेवा से संचालित होगी।
19. गाडी संख्या 04841/04842, भगत की कोठी -भीलडी- भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 74841/74842, भगत की कोठी -भीलडी- भगत की कोठी रेलसेवा से संचालित होगी।
20. गाडी संख्या 04843/04844, जोधपुर-बाडमेर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 54813/54814, जोधपुर-बाडमेर-जोधपुर रेलसेवा से संचालित होगी।
21. गाडी संख्या 04845/04846, जोधपुर-बिलाड़ा-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 54825/54826, जोधपुर-बारां-जोधपुर रेलसेवा से संचालित होगी।
22. गाडी संख्या 04847/04848, रतनगढ-सरदारषहर-रतनगढ स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 74851/74852, रतनगढ-सरदारषहर-रतनगढ रेलसेवा से संचालित होगी।
23. गाडी संख्या 04855/04856, बीकानेर-रतनगढ- बीकानेर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 74855/74856, बीकानेर-रतनगढ- बीकानेर रेलसेवा से संचालित होगी।
24. गाडी संख्या 04857/04858, सीकर-चूरू-सीकर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 74857/74858, सीकर-चूरू-सीकर रेलसेवा से संचालित होगी।
25. गाडी संख्या 04859/04860, सीकर-चूरू-सीकर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 74859/74860, सीकर-चूरू-सीकर रेलसेवा से संचालित होगी।
26. गाडी संख्या 04861/04862, जयपुर-चूरू-जयपुर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 74861/74862, जयपुर-चूरू-जयपुर रेलसेवा से संचालित होगी।
27. गाडी संख्या 04867/04868, रतनगढ-सरदारषहर-रतनगढ स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 74853/74854, रतनगढ-सरदारषहर-रतनगढ रेलसेवा से संचालित होगी।
28. गाडी संख्या 04869/04870, रतनगढ-सरदारषहर-रतनगढ स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 74849/74850, रतनगढ-सरदारषहर-रतनगढ रेलसेवा से संचालित होगी।
29. गाडी संख्या 04871/04872, मेडता सिटी-मेडता रोड-मेडता सिटी स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 74801/74802, मेडता सिटी-मेडता रोड-मेडता सिटी रेलसेवा से संचालित होगी।
30. गाडी संख्या 04881/04882, बाडमेर-मुनाबाव-बाडमेर स्पेषल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 54881/54882, बाडमेर-मुनाबाव-बाडमेर रेलसेवा से संचालित होगी।
31. गाडी संख्या 04883/04884, मेडता सिटी-मेडता रोड-मेडता सिटी स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 74811/74812, मेडता सिटी-मेडता रोड-मेडता सिटी रेलसेवा से संचालित होगी।
32. गाडी संख्या 09601/09602, उदयपुर-चित्तौडगढ-उदयपुर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 59609/59610, उदयपुर-चित्तौडगढ-उदयपुर रेलसेवा से संचालित होगी।
33. गाडी संख्या 09605/09606, अजमेर-गंगापुर सिटी-अजमेर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 79601/79602, अजमेर-गंगापुर सिटी-अजमेर रेलसेवा से संचालित होगी।
34. गाडी संख्या 09607/09608, अजमेर-पुष्कर टर्मिनस-अजमेर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 59603/59604, अजमेर-पुष्कर टर्मिनस-अजमेर रेलसेवा से संचालित होगी।
35. गाडी संख्या 09611/09612, उदयपुर-बडी सादडी-उदयपुर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 59605/59606, उदयपुर-बडी सादडी-उदयपुर रेलसेवा से संचालित होगी।
36. गाडी संख्या 09613/09614, उदयपुर-बडी सादडी-उदयपुर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 59607/59608, उदयपुर-बडी सादडी-उदयपुर रेलसेवा से संचालित होगी।
37. गाडी संख्या 09615/09616, अजमेर-मारवाड जं.-अजमेर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 59601/59602, अजमेर-मारवाड जं.-अजमेर रेलसेवा से संचालित होगी।
38. गाडी संख्या 09629/09630, जयपुर-फुलेरा-जयपुर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 59629/59630, जयपुर-फुलेरा-जयपुर रेलसेवा से संचालित होगी।
39. गाडी संख्या 09631/09632, हिसार-रेवाडी-हिसार स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 59631/59632, हिसार-रेवाडी-हिसार रेलसेवा से संचालित होगी।
40. गाडी संख्या 09695/09696, मारवाड जं.-खामली घाट-मारवाड जं. स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 52075/52076, मारवाड जं.-खामली घाट-मारवाड जं. रेलसेवा से संचालित होगी।
41. गाडी संख्या 09743/09744, सूरतगढ-अनुपगढ-सूरतगढ स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 59711/59712, सूरतगढ-अनुपगढ-सूरतगढ रेलसेवा से संचालित होगी।
42. गाडी संख्या 09745/09746, सूरतगढ-अनुपगढ-सूरतगढ स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 59713/59714, सूरतगढ-अनुपगढ-सूरतगढ रेलसेवा से संचालित होगी।
43. गाडी संख्या 09747/09748, सूरतगढ-अनुपगढ-सूरतगढ स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 59715/59716, सूरतगढ-अनुपगढ-सूरतगढ रेलसेवा से संचालित होगी।
44. गाडी संख्या 09749/09750, सूरतगढ-बठिण्डा-सूरतगढ स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 59719/59720, सूरतगढ- बठिण्डा -सूरतगढ रेलसेवा से संचालित होगी।
45. गाडी संख्या 09751/09752, सूरतगढ-अनुपगढ-सूरतगढ स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 59717/59718, सूरतगढ- अनुपगढ-सूरतगढ रेलसेवा से संचालित होगी।
सं(2024/168)
प्रेस विज्ञप्ति
आरयूबी कंस्ट्रक्शन कार्य के कारण रतनगढ़- बीकानेर- रतनगढ़ 04856/04855 गाड़ियां पूर्ण रूप से रद्द
बीकानेर मंडल के बीकानेर रतनगढ़ खंड के नापासर- सूडसर स्टेशनों के मध्य आरयूबी कंस्ट्रक्शन कार्य के कारण गाड़ी संख्या 04856 एवं 04855 रतनगढ़ -बीकानेर- रतनगढ़ 3 व 4 दिसम्बर को पूर्ण रूप से रद्द रहेगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीकानेर
सं(2024/169)
प्रेस विज्ञप्ति
आरयूबी कंस्ट्रक्शन कार्य के कारण गाड़ी संख्या 14087 दिल्ली- जैसलमेर का मार्ग परिवर्तित
जयपुर मंडल के रेवाड़ी- रींगस- फुलेरा खंड के नीम का थाना मावंडा स्टेशनों के मध्य आरयूबी
कंस्ट्रक्शन कार्य के कारण गाड़ी संख्या 14087 दिल्ली- जैसलमेर एक्सप्रेस का मार्ग दिनांक 16.12.2024 को परिवर्तित रहेगा। यह गाड़ी अपने प्रॉपर रूट रेवाड़ी- रींगस- फुलेरा- डेगाना की अपेक्षा अपने परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी- लोहारू- सादुलपुर- रतनगढ़-डेगाना के मार्ग से संचालित होगी। मार्ग में यह है गाड़ी लोहारू- सादुलपुर- चूरू- रतनगढ़ रहेगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीकानेर