जननायक चौधरी देवीलाल जी ने बाबा साहेब की नीतियों पर चलकर जनता की सेवा की

200
SHARE

दिग्विजय सिंह चौटाला ने हिजाब मुद्दे पर बोलते हुए कहा ऐसी घटना निंदनीय,देश संविधान से चलेगा।

शिक्षा सफलता का मूल मंत्र, अच्छी शिक्षा लेकर गुरु रविदास जी और बाबा साहेब आंबेडकर जी के सपनों को पूरा करना होगा।

आज दोहरी खुशी,पहली गुरु जी की जयंती और दूसरी राजनीति षड्यंत्र से डा अजय सिंह चौटाला जी की रिहाई।

भिवानी ।

संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज एक महान क्रांतिकारी संत हुए हम सबको उनकी शिक्षा को ग्रहण कर आगे बढ़ना चाहिए। अच्छी शिक्षा ग्रहण करके संत शिरोमणि गुरु रविदास जी और बाबा साहेब डा आंबेडकर जी के सपनों को पूरा किया जाना ही एक मात्र लक्ष्य होना चाहिए। यह विचार आज भिवानी गुरु रविदास जी के 645वें जन्मदिन पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य जजपा प्रधान महासचिव श्री दिग्विजय सिंह चौटाला जी ने कहे। उन्होंने कहा कि वह स्वयं गुरु रविदास, गुरु नानक जी के बहुत बड़े अनुयाई हैं। दिग्विजय ने सबसे पहले गुरु रविदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उसके बाद विशाल जयंती समारोह को सम्बोधित किया।
उन्होंने कहा की भिवानी उनके पिता डॉ अजय सिंह चौटाला की कर्म भूमि रही है शुरू से ही भिवानी के लोगों के प्रति उनके पिता और उनका स्वयं का बेहद लगाव रहा। उन्होंने कहा की दोहरी खुशी है पहली गुरु रविदास की जयंती और दूसरी उनके पिता डॉ अजय सिंह चौटाला की राजनीति षड्यंत्र से सजा पूरी होने की खुशी। दिग्विजय ने कहा की वोट बहुत बड़ी ताकत
वोट वंहा डालो जो आपके हितों को बचाने में सक्षम हो। उन्होंने कहा की दलित,पिछड़ों से हमारा चार पीढ़ियों का रिश्ता है और यह अगली 7 पीढ़ियों तक यूं ही रहेगा। आज दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री के पद पर जनता की ताकत की बदौलत है। दिग्विजय ने मंच के माध्यम से कहा की राजनीति ताकत को बढाना आपका काम है और विकास के काम करवाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। जजपा नेता ने एक रेडियशन पर बोलते हुए कहा कि वह ये मामला उपमुख्यमंत्री के संज्ञान में लाएंगे और जल्द इस पर कार्रवाई करवाने का प्रयास करेंगे।

दिग्विजय सिंह चौटाला आज संत गुरु रविदास जयंती समारोह के 645 वें जन्मदिवस पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे थे। युवा अम्बेडकर महासभा जीतू वाला जोहड़ स्थित डा अम्बेडकर भवन में आयोजित विशाल जयंती समारोह पर खुश होकर उन्होंने अपने नीजि कोष से 11 लाख एवं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी की मार्फत 10 लाख रुपए संस्था को देने की घोषणा की। दिग्विजय ने कहा कि उनके परदादा हरियाणा निर्माता जननायक चौधरी देवीलाल ने बाबा साहेब डॉ आंबेडकर जी के मार्ग पर चलते हुए हरियाणा के विकास की नींव रखी थी।

कांग्रेस पर किया कटाक्ष….. दिग्विजय सिंह चौटाला ने आज पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनके पिता डॉ अजय सिंह चौटाला के खिलाफ सोनिया गांधी के इशारे पर राजनीति षड्यंत्र पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा एण्ड कम्पनी ने करवाने का काम किया था। आज संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज जैसे संता की कृपा दृष्टि से उनके पिता इस षड्यंत्र से बाहर आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह बदले की राजनीति नहीं करते इसलिए भगवान से प्रार्थना करते हैं कि ऐसा किसी के साथ ना हो। दिग्विजय ने 75% आरक्षण पर बोलते हुए कहा यह हरियाणा के युवाओं का हक है जननायक जनता पार्टी इसके लिए कानूनी लड़ाई लड़ेगी और हरियाणा के पढ़े-लिखे युवाओं को उनका हक दिलवाएगी।

देश संविधान पर चलता आ रहा है,आगे भी चलेगा...हिजाब प्रकरण पर बोलते हुए जजपा प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि यह देश बाबा साहेब के संविधान पर चलता आया है। देश में विभिन्न धर्मों और समुदाय के लोगों रहते हैं और उन्हें अपनी आजादी से रहने और पहनने का अधिकार संविधान ने दिया है। हिजाब प्रकरण एक घटीया मानसिक सोच को दर्शाता है। ऐसा होना निंदनीय है।

जयंती समारोह को हरियाणा सरकार में चैयरमैन रणधीर सिंह मेहरा, पूर्व विधायक डा शिवशंकर भारद्वाज, जजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश गुजर्र, जिला अध्यक्ष विजय गोठड़ा,डा सीताराम सिंघल, दिग्विजय के नीजि प्रैस सचिव राजू मेहरा,संस्था प्रधान हनुमंत मुआल, रमेश तंवर, एडवोकेट मांगेराम तोंदवाल, एसडीओ राजेश, एसडीओ अंकित गिरोह, एसडीओ सुमित कलसन आदि ने सम्बोधित किया।
इस अवसर पर हल्का अध्यक्ष जगदीश धनाना, दीपक सिवाड़ा,बृजलाल जोगी,मदन जुसवाला, रिटायर्ड डीएसपी दाताराम, संतलाल रैयया,ओपी गर्वा, जेके बौद्ध, बलवंत भौरिया,जिला प्रवक्ता शंकर आहुजा,यशवीर घणघस,शेटठी धनाना, दिनेश नम्बरदार,आशु वाल्मीकि,फोर्ड धनाना,दीपक वाल्मीकि, रामेश्वर चांग, राजेश गोदारा, जितेंद्र शर्मा, राजेश भारद्वाज, राजबीर तालू, पार्षद मनोज यादव, प्रो. कर्ण सिंह, दिलबाग तालु, पंकज मेहता,फोर्ड, ओमी बापोड़ा, प्रदीप गोयल, राजेश ग्रेवाल,,लीलू धायल, पवन फौजी, दीपक राठौड़, अशोक सिहाग, सनी पहलवान,रोहित मोगली,अजय दलाल, सुमित ढुल, राकेश रंगा, राजेश अटेला, शिवकुमार, बृज लाल जोगी,अजय कौशिक, शुभम जैन,रोहित पुनिया, अशोक बाली शर्मा,अनुज बाली शर्मा, अमरजीत मेहरा,राहुल, रमेश भौरिया,अभय ग्रेवाल, कमलजीत यादव, राजकुमार मितल, राहुल चौहान,गगन,राहुल सम्भ्रवाल, मनीष सरोहा,अमन वर्मा ,साहिल सिंहमार,बबलू प्रजापति,रोहित, कपील,अमन मेहरा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal