भिवानी: लाखों के आभूषण और कैश चोरी

1021
SHARE

भिवानी :

जिला के गांव रूपगढ़ में वीरवार रात को चोरों ने बंद घर में सेंधमारी कर करीबन साढ़े सात लाख रूपये के आभूषण व 12 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तथा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में मकान मालिक सुनील ने बताया कि वे गांव रूपगढ़ में उनका पुश्तैनी मकान है तथा वे बीते एक जुलाई को ही अपने काम के चक्कर में भिवानी शिफ्ट हुए थे। शुक्रवार सुबह गांव रूपगढ़ से उनके पास फोन आया कि उनके मकान का ताला टूटा पड़ा है, जिसके बाद वे गांव पहुंचे तथा उन्होंने देखा कि घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा है तथा आभूषण व नगदी भी गायब है। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी तथा पुलिसन ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मकान मालिक सुनील ने बताया कि वे निजी क्षेत्र में रोजगार करते है तथा उनका मासिक वेतन भी सीमित सा है। उन्होंने पाई-पाई जोडक़र भविष्य के लिए आभूषण बनवाए थे, जिस पर चोरों ने सेंधमारी कर दी। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार कर चोरी हुए आभूषण व नगदी की बरामदगी करवाई जाए।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal