सिद्धू मूसेवाला की याद में JJP लगाएगी प्रतिमा

138
SHARE

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हरियाणा के डबवाली उपमंडल में प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यह प्रतिमा जननायक जनता पार्टी द्वारा स्थापित की जाएगी। हालांकि अभी तक पार्टी ने इसके लिए किसी जगह का चुनाव नहीं किया, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि यह प्रतिमा डबवाली गांव में या उसके आसपास बॉर्डर पर हरियाणा के किसी बड़े गांव में स्थापित की जाएगी। हालांकि अभी पार्टी की ओर से इसका खुलासा नहीं किया गया कि यह प्रतिमा कितनी बड़ी होगी और किस धातु की बनी होगी।

मूसेवाला की प्रतिमा को लेकर कुछ दिनों पहले जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला अपने जयपुर दौरे के दौरान फेमस मूर्तिकार के पास पहुंचे और सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा बनाने का ऑर्डर दिया। जयपुर के फेमस मूर्तिकार ने चौधरी देवीलाल, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजेपयी की प्रतिमा बनाई है। उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाला के प्रति देशभर के युवाओं की भावनाएं जुड़ी हुई हैं। इसलिए उनकी याद में डबवाली में प्रतिमा लगवाई जाएगी। जजपा के जिला प्रधान सर्बजीत मसीतां ने कहा कि प्रतिमा को लेकर जल्द ही दिग्विजय चौटाला घोषणा करेंगे।  जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद शोक जताने उनके गांव मूसा में पहुंचे थे। उस समय उन्होंने घोषणा की थी कि पंजाब से सटे हरियाणा के डबवाली में सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा लगवाई जाएगी।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal