Haryana Jobs: हरियाणा के इस विभाग में निकली भर्ती, आप भी जल्दी करें आवेदन 

 
हरियाणा के इस विभाग में निकली भर्ती, आप भी जल्दी करें आवेदन 

Haryana Jobs: हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है । हरियाणा के सिरसा के भाखडा वाटर सर्विसज सर्कल में भर्ती निकली है। हरियाणा के बेरोजगार युवा इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए संबंधित विभाग की ओर से विज्ञापन जारी कर दिया गया है।

इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन और आवेदन ऑनलाईन वेबसाईट (apprenticeshipindia.gov.in) पर जाना होगा। यह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 4 अप्रैल से शुरू हो गई है, जो 30 अप्रैल 2025 तक शाम 5 बजे तक जारी रहेगा।

आवेदन के समय उम्मीदवार अपना फोटो, आधार कार्ड, ID (केवल वोटर कार्ड, डी.एल., पासपोर्ट), मैट्रिक प्रमाण पत्र और ITI विभाग हरियाणा द्वारा जारी ITI पास का मूल प्रमाण पत्र (विद मार्क्स) ही अपलोड करें।

जिस उम्मीदवार द्वारा दिनांक 30.04.2025 के बाद ऑनलाईन आवेदन किया, वे आवेदन स्वीकार नही होगे।

उम्मीदवार को कार्यालय में कोई हार्ड कॉपी जमा करने की आवश्यकता नहीं है। आवेदक हरियाणा / चण्डीगढ़ (यू.ट.) का स्थायी निवासी हो अथवा दसवी कक्षा हरियाणा राज्य से उतीर्ण हो।

हरियाणा के इस विभाग में निकली भर्ती

सफल शिक्षुओ का चयन (आई.टी. आई.) मार्कशीट अंको के अनुसार केवल मैरिट आधार पर ही किया जाएगा। अवदेको को सलाह दी जाती है कि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन में स्वंय की ई-मेल आईडी, अपना मोबाईल नंबर और आधार नंबर सही दर्ज करे।

उम्मीदवार यह भी सुनिश्चित करले कि उस द्वारा पूर्व में किसी भी व्यवसाय (ट्रेड) मे शिक्षुता ग्रहण नहीं की हो। यदि वह ऐसा किया पाया जाता है तो यह दंडनीय अपराध है।