Home Guard Recruitment: युवाओं के लिए खुशखबरी, होमगार्ड के पदों पर निकली बम्पर भर्ती

 
युवाओं के लिए खुशखबरी, होमगार्ड के पदों पर निकली बम्पर भर्ती

Home Guard Recruitment: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। यूपी में होमगार्ड के 44 जवानों की भर्ती की तैयारी शुरु कर दी है। इस भर्ती को लेकर जुलाई के आखिरी हफ्ते तक आवेदन मांगे जा सकते हैं। होमगार्ड की यह भर्ती भी सिपाही भर्ती परीक्षा के तर्ज पर कराने की तैयारी की जा रही है।

हाई स्कूल परीक्षा पास करने वाले 18 से 45 वर्ष के अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति भर्ती को लेकर अधिकारियों के साथ मीटिंग भी कर चुके हैं।

होमगार्ड की भर्ती क लेकर शासन को प्रस्ताव भी भेजा चुका है। पहले 2 चरणों में भर्ती की प्रक्रिया पूरी कराने की तैयारी की जा रही थी। लेकिन इसे अब एक चरण में ही पूरी किए जाने पर विचार चल रहा है।

कोशिश है कि जिला स्तर पर बजाय यह भर्ती मुख्यालय स्तर पर कराई जाए। कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा। होमगार्ड की मौत होने पर आश्रितों को बीमा के रूप में 35 लाख रुपये दिए जाते हैं।

सूत्रों के अनुसार होमगार्ड बनने के लिए अभ्यर्थियों को रिटन और शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करनी होगी। साथ ही दौड़ को 2 km से ढाई किलोमीटर कराने पर विचार किया जा रहा है होमगार्ड के लिए 1,18,348 पद स्वीकृत हैं, वर्तमान में 74हजार जवान तैनात हैं। बाकी पद रिक्त चल रहे हैं।