Jobs 2025: राजस्थान हाईकोर्ट में निकली इन पदों पर बड़ी भर्ती, जल्दी करें आप भी आवेदन

Jobs 2025: अगर आप भी बेरोजगार है और नौकरी की तलाश कर रहें है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी आई है। आपको बता दें की राजस्थान हाई कोर्ट में 58 पदों पर ड्राइवर की भर्ती होगी।
जानकारी के मुताबिक, इसके लिए बारहवीं कक्षा पास कर चुके उम्मीदवार राजस्थान हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस नौकरी के लिए आवेदन 18 जून दोपहर 1 से 7 जुलाई शाम 5 बजे तक ऑनलाइन कर सकते है। इसके बाद स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर उम्मीदवारों का फाइनल चयन किया जाएगा।
इन पदों पर निकली नौकरी
आपको बता दें कि राजस्थान हाईकोर्ट, राज्य और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ ही अधीनस्थ न्यायालयों में भर्ती निकाली गई है। जिसके तहत कुल 58 चालकों की भर्ती निकली गई है। इनमें 5 महिला चालक के पद भी शामिल हैं।
राजस्थान उच्च न्यायालय 25 चालकों की भर्ती की जाएगी।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (आरएसएलएसए) 2 चालक की भर्ती की होगी।
जिला न्यायालय (गैर-टीएसपी क्षेत्र) 25 चालकों की भर्ती।
जिला न्यायालय (टीएसपी क्षेत्र) 1 चालक की भर्ती की जाएगी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण – डीएलएसए (गैर-टीएसपी क्षेत्र) 2 चलकों की भर्ती की जाएगी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण – डीएलएसए (टीएसपी क्षेत्र) चलकों की भर्ती की जाएगी।
योग्यता
राजस्थान हाईकोर्ट में निकाली भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का 12वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही उसके पास सरकार द्वारा वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी होना अनिवार्य है। इसके साथ ही 3 वर्ष का वाहन चलाने का अनुभव, आंखों की रोशनी (चश्मे के साथ या बिना) 6/6 होनी चाहिए।
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए 18 से 40 वर्ष तक की आयु के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी।
इसमें सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु में छूट मिलेगी।
सैलरी
इस भर्ती के अंदर चयन होने पर उम्मीदवार को 2 वर्ष के लिए प्रोबेशन पर रखा जाएगा। इस दौरान 14 हजार 600 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा। इसके बाद पे-मैट्रिक्स लेवल – 5 के मुताबिक पे स्केल 20,800 – 65,900 रुपए सैलरी दी जाएगी।
ये है आवेदन करने की प्रक्रियाऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाएं।
“Recruitment” सेक्शन में जाकर ‘Peon Recruitment 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट कर दें।
इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।