भिवानी।
हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी ने राहुल गांधी की बयानबाज़ी पर पलटवार करते हुए कहा है कि अब नहीं, तानाशाही तो इंदिरा गांधी के राज में थी। साथ ही कहा कि विपक्षी नेताओं ने घपले कर जो धन कमाया, वो देश को वापस होना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सत्ता पाने के लिए देश का अपमान करने या गिरवी रखने को तैयार है।
बता दें कि कृषि मंत्री जेपी दलाल भिवानी में अपने आवास पर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द समाधान के निर्देश दिए। इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते राहुल के बयान व कांग्रेस के प्रदर्शन सहित विपक्ष के खिलाफ हो रही ED व CBI की कार्यवाही पर बेबाकी से अपनी राय रखी और जमकर पलटवार किया।
कृषि मंत्री जेपी ने राहुल गांधी द्वारा कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए बयान पर बताया कि जनता द्वारा बार-बार रिजेक्ट करने वाले नेता मोदी से नफ़रत करने लगे हैं। अब वो मोदी के साथ देश के खिलाफ बोलने लगे हैं। अब ऐसे नेताओं को इतनी बड़ी पार्टी का नेतृत्व करने का अधिकार नहीं। जेपी दलाल ने कहा कि सच तो ये है कि तानाशाही अब नहीं, इनके परिवार की प्रधानमंत्री के समय थी, जब उन्होंने क़ानून व संविधान को रौंद कर आपातकाल लगाया था।
वहीं कल हिंडनबर्ग की रिपोर्ट मामले में जेपीसी की मांग को लेकर चंडीगढ़ में कांग्रेस के प्रदर्शन पर जेपी दलाल ने कहा कि ये विदेशी ताकत से मिलकर षड्यंत्र से सत्ता पाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब सत्ता पाने के लिए देश का अपमान करने या देश गिरवी रखने तक तैयार हो गई है।
ED व CBI की कार्यवाही केवल विपक्ष के नेता पर होने पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा क़ानून उसी पर कार्यवाही करेगा, जो ग़लत काम करता है। उन्होंने कहा विपक्ष के नेताओं ने सत्ता में रहते घपले कर जो धन कमाया है, वो देश का है, वो वापस देश को मिलना चाहिए।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal