Increase Cow Milk: अगर आप भी बढाना चाहते हैं गाय-भैंस का दूध, तो खिलाएं ये चीज

 
अगर आप भी बढाना चाहते हैं गाय-भैंस का दूध, तो खिलाएं ये चीज
Increase Cow Milk: अगर आप भी पशुपालक है तो आपके लिए काम की खबर है। दूध देने वाले पशुओं को ज्यादा देखभाल की जरुरत होती है। गाय-भैंस जैसे दुधारू पशुर के खान पान पर ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है।

अगर आपकी गाय-भैंस के दूध देने की कम क्षमता के चलते आप परेशान है तो आपको चिंता करने की जरुत नहीं है। हम आपको ऐसा तरकी बताने जा रहे हैं जिससे आपके दुधारू  पशु के दूध देने की क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी।Increase Cow Milk

गाय-भैंस के कम दूध देने के पीछे मुख्य कारण उनका कमजोर पाचन तंत्र है. जब पशु का पेट ठीक से काम नहीं करता, तो उनका दूध भी कम हो जाता है. इसलिए जरूरी है कि उनका पेट हमेशा स्वस्थ रहे, ताकि पूरा पोषण दूध में बदल सके. आप अपने घर में मौजूद कुछ आसान मसालों से एक पाउडर बना सकते हैं, जो आपके पशुओं के लिए चमत्कारी होगा.

ये सामग्री चाहिए:
मेथी दाना: 100 ग्राम
अजवाइन: 50 ग्राम
सौंफ: 50 ग्राम
हल्दी पाउडर: 20 ग्राम
हींग: 5 ग्राम

कैसे बनाएं पाउडर?
1. सबसे पहले मेथी दाना, अजवाइन और सौंफ को अच्छे से मिक्सर में पीस लें, ताकि एक बारीक चूर्ण तैयार हो जाए.
2. फिर इस चूर्ण में हल्दी पाउडर और हींग मिलाकर एक स्वच्छ डिब्बे में भर दें.Increase Cow Milk

कैसे दें गाय-भैंस को?
रोजाना 50 ग्राम इस पाउडर को चारे या खली में मिलाकर गाय-भैंस को दें. इस मात्रा को दिन में दो हिस्सों में दें, यानी सुबह 25 ग्राम और शाम को 25 ग्राम