जानिए भिवानी जिले में कहा गिरे ओले

225
SHARE

भिवानी
बाढडा हलके के गाव नकीपूर में जाते जाते मोसम की मार बर्बाद कर गई। शुक्रवार को बरसात के साथ हुई तेज के साथ ओले गिरने से किसानों की सरसों कटने के लिए तैयार थी, लेकिन भगवान ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया । किसानों ने सरकार से बर्बाद हुई फसलों के मुआवज़े की माँग की है