महम विधायक बलराज कुंडू के फ्री हेल्थ चेकअप एवं मुफ्त दवाई अभियान से अभी तक 40 गांवों के हजारों ग्रामीण हो चुके लाभान्वित

243
SHARE

आज गांव बहु जमालपुर में हुई लोगों की फ्री स्वस्थ्य जांच और दी गयी मुफ्त दवाईयाँ

रोहतक, 29 मई : महम विधायक बलराज कुंडू द्वारा महम हल्के के गांवों में लोगों को कोरोना महामारी से बचाये रखने के लिए छेड़े गए फ्री हेल्थ चेकअप एवं मुफ्त दवाई वितरण अभियान के अंतर्गत आज गांव बहु जमालपुर में कैम्प लगाया गया। गांव की चौपाल में लगाये गए इस फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प में डॉक्टरों की टीम ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच के उपरान्त उनको विधायक कुंडू द्वारा उपलब्ध कराई गई दवाईयों की मुफ्त किट दी। इसमें खांसी, बुखार एवं सिर दर्द जैसी सामान्य बीमारियों की दवाओं के अलावा इम्यून सिस्टम मजबूत कर लोगों को कोरोना महामारी से बचाये रखने के लिए विटामिन सी एवं जिंक टैबलेट्स आदि भी शामिल की गई हैं ताकि लोगों की रोगों से लड़ने की ताकत बढ़ाकर उनको महामारी से बचाये रखा जा सके। बताते चलें कि विधायक कुंडू ने अपने महम हल्के के गांवों में ग्रामीणों को महामारी से बचाकर स्वस्थ रखने के अभियान के अंतर्गत 20 लाख रुपये की दवाईयाँ मंगवाई हुई हैं जिनको जरूरतमंद ग्रामीणों को मुफ्त में उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस निराले अभियान की शुरुआत विधायक बलराज कुंडू ने खेड़ी महम स्थित धर्मार्थ अस्पताल में आक्सीजन कन्संट्रेटर एवं 5 लाख रुपये की दवाईयाँ दान करके की थी जिसके बाद से लगातार करीब 15 दिन से ग्रामीण अंचल में कुंडू की ओर से फ्री हेल्थ चेकअप मुफ्त दवाई वितरण अभियान चला आ रहा है जिसमें करीब 40 गांवों को कवर किया जा चुका है और अभी तक हजारों जरूरतमंद ग्रामीणों को इस अभियान का सीधा लाभ मिला है जिसके चलते इस अभियान को ग्रामीणों का पूर्ण सहयोग भी मिलता आ रहा है।
—-