भिवानी : चाइनीज डोर की चपेट में आया व्यक्ति
Sep 4, 2023, 16:40 IST
भिवानी ।
चाइनीज डोर की चपेट में आने से व्यक्ति घायल हो गया। खून से लथपथ हालत में व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया। वहां उसके गले और हाथ पर 12 टांके आए हैं।
जानकारी के अनुसार, नया बाजार निवासी हुकुम सिंह खेत से मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर जा रहा था। शाम के समय अचानक घर जाते समय वह पतंग की चाइनीज डोर की चपेट में आ गया। वह अपनी गर्दन से डोर को निकालने लगा तो उसके हाथ पर भी कट लग गए। उसके पूरे कपड़े और हाथ खून से सन गए। वह तुरंत अस्पताल की तरफ दौड़ा।
उसकी प्रशासन से अपील है कि इस चाइनीज डोर को बंद किया जाना चाहिए। साथ ही जो लोग इन्हें बेच रहे हैं, उन पर भी कार्रवाई हो। उन्होंने बच्चों से अपील की कि इस डोर का प्रयोग न करें क्योंकि इससे किसी की भी जान जा सकती है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal
