भिवानी में युवक की चाकू से गोदकर हत्या

452
SHARE
भिवानी।
भिवानी में बीती रात को फौजी के सामने ही उसके भाई की सरेआम चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान नवीन के तौर पर हुई और वह गांव अजीतपुरा का रहने वाला था। वह अपने बड़े भाई फौजी संदीप की कार में गुरुग्राम से भिवानी आया था। भिवानी में रोहतक रोड कदम अस्पताल के पास उसे कार से उतारकर बाइक सवार युवकों ने चाकूओं से गोद दिया। डीएसपी अनूप कुमार ने मौके पर पहुंचकर वारदात का मुआयना किया।
वारदात को लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। इसमें दिख रहा है कि युवक का पीछा करके कुछ युवक उसे पकड़ते हैं और फिर उस पर चाकू से वार करते हैं। इस बीच रोड पर भीड़ भी है, वाहन आ जा रहे हैं, लेकिन बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं। चाकू लगने के बा युवक नवीन कुछ कदम चलता है। एक व्यक्ति उसे बैठने के लिए कुर्सी देता है, लेकिन इससे पहले ही वह जमीन पर गिर पड़ता है। बाद में उसकी मौत हो जाती है।
भिवानी के गांव अजीतपुरा निवासी संदीप कुमार ने बताया कि वह आर्मी में है। फिलहाल उसकी पोस्टिंग सिक्किम में है। उसका छोटा भाई नवीन गुरुग्राम में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। उसने बताया कि उसे दिल्ली से आज भिवानी आना था। उसे कार से लेने के लिए बुआ का बेटा गांव पालुवास निवासी आकाश आया हुआ था।
फौजी संदीप ने बताया कि गुरुग्राम से आते हुए वह अपने साथ भाई नवीन को भी कार में बैठाकर ले आए। भिवानी पहुंचने पर नवीन के फोन पर किसी की काल आई। उसने भिवानी के कदम अस्पताल के पास रुकने के लिए कहा। वहां जैसे ही कार रोकी तो बाइक सवार होकर आए तीन युवकों व वहां पहले से खड़े युवकों ने नवीन को कार से उतारकर उसके सामने ही चाकूओं से गोद डाला और फरार हो गए।
वह नवीन को पास के ही एक अस्पताल में ले गया। वहां से उसे सामान्य अस्पताल लेकर आए। वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। संदीप ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके भाई नवीन का दोस्त की बर्थ डे पार्टी में झगड़ा हुआ था। उसे संदेह है कि इसी रंजिश में उसके भाई नवीन की हत्या की गई है।
मौके पर पहुंचे डीएसपी अनूप कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शव सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है, गुरुवार को उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मृतक के भाई संदीप के बयान लिए जा रहे हैं। अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal