मानेसर में लगी भीषण आग:30 एकड़ में बनी झुग्गियां और कबाड़ जलकर राख; एक की लाश मिली

125
SHARE

गुरुग्राम।

हरियाणा के गुरुग्राम जिला स्थित मानेसर में करीब 30 एकड़ के एरिया में झुग्गी और कबाड़ में भीषण आग लग गई। आग कितनी विकराल है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 12 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। गुरुग्राम के अलावा आसपास के जिलों से बुलाई गईं सैकड़ों दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं।

एक महिला की लाश बरामद हुई है, जबकि कई लोग झुलसे गए हैं। कई वाहन भी जलकर राख हो गए हैं। फायर अधिकारी ललित वर्मा ने बताया कि पिछले 25 साल में उन्होंने इतने बड़े क्षेत्र में आग लगी नहीं देखी। कबाड़ से फैली आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। अभी तक दर्जनों दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। हालांकि मंगलवार सुबह के बाद आग पर कंट्रोल होना शुरु हो गया। बताया जा रहा है कि अभी कुछ एरिया में ही आग लगी हुई है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal