रोहतक में MBBS स्टूडेंट पर पुलिस बर्बरता, वाटर कैनन से पानी बरसाया

156
SHARE

CM मनोहर लाल और राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय के रोहतक दौरे से पहले धरने पर बैठे MBBS के स्टूडेंट पर हरियाणा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। धरना समाप्त कराने के लिए रात 2 बजे छात्रों पर वाटर कैनन का प्रयोग किया गया। साथ ही घेर कर बसों में बिठाकर जबरन रोहतक PGI भेज दिया। छात्रों ने बताया कि पुलिस के द्वारा छात्रों के साथ भी बुरा व्यवहार किया गया।

छात्रों के मुताबिक पुलिस ने तड़के करीब दो बजे लड़कियों सहित करीब 200 छात्रों को घेर लिया गया। बाद में उन्हे पुलिस की बसों में बिठाकर PGI परिसर से ले जाया गया। पुलिस की यह कार्रवाई निंदनीय है। एक छात्र ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और फिर धरने पर बैठे छात्रों को बसों की ओर घसीटना शुरू कर दिया।

CM दौरे से कुछ घंटे पहले कार्रवाई
पुलिस कार्रवाई राज्यपाल, CM और गृह मंत्री के PGI परिसर में पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरे से कुछ घंटे पहले हुई। दीक्षांत समारोह का स्थान उस जगह से कुछ ही दूरी पर है जहां छात्र पिछले चार दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे थे

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal