मंत्री बिशम्बर वाल्मीकि बोले- गड़बड़ी हुई वर्ना मेरे हलके से BJP जीत जाती

504
SHARE

बवानी खेड़ा।

हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली बवानीखेड़ा विधानसभा के 74 नंबर बूथ की EVM को लेकर घमासान मचा है। इस बूथ पर तैनात प्रिसाइडिंग अफसर की गलती की वजह से बूथ पर डाले गए वोटों को रद्द करना पड़ा। इसी वजह से इस बूथ का रिजल्ट जारी नहीं किया गया।

दरअसल, 25 जून को वोटिंग शुरू होने से पहले कराए गए मॉक पोल को डिलीट कराए बिना ही प्रिसाइडिंग अफसर ने वोटिंग शुरू करवा दी। 4 जून को काउंटिंग के दिन EVM खोली गई तो यहां वोट पोल, बूथ के कुल वोट से ज्यादा मिले। अधिकारियों ने इसकी जांच की तो पता चला कि मॉक पोल को रद्द कराए बिना ही मतदान करवा दिया गया।

बूथ का रिजल्ट जारी नहीं होने पर बवानीखेड़ा से भाजपा विधायक और मंत्री बिशम्बर वाल्मीकि ने हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लेटर लिखा है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की हलके में जीत हुई है, लेकिन अधिकारी EVM का रिजल्ट जारी नहीं कर रहे। बवानीखेड़ा विधानसभा में कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश को 64286 वोट मिले। जबकि भाजपा उम्मीदवार रणजीत चौटाला को 64004 वोट मिले। यहां जयप्रकाश 282 वोट से जीते थे।

मंत्री बिशम्बर वाल्मीकि का कहना है कि बवानीखेड़ा में कांग्रेस की 282 वोट से जीत दिखाई हुई है। हिसार लोकसभा में जीत का फासला 60 हजार से ऊपर का है। एक EVM की गिनती से फर्क नहीं पड़ता, लेकिन यहां बात विधानसभा में जीत की है। अगर बूथ नंबर 74 की EVM की गिनती होती है तो यहां से 413 वोट हमें मिलेंगे। मतदान के दिन भाजपा के बूथ एजेंटों के सामने यह EVM खोली गई, जिसमें भाजपा के 413 वोट थे। इस मशीन में कुल वोट 700 के करीब थे। इस हिसाब से हम बवानीखेड़ा में 125 वोट से जीतेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी बवानीखेड़ा विधानसभा के बूथ वाइज जारी रिजल्ट में बूथ नंबर 74 के नतीजों के आगे 0-0 लिखा है। जबकि इसके ऊपर बूथ नंबर 73 का रिजल्ट जारी किया हुआ है। इस बूथ में भाजपा के रणजीत चौटाला ने 437 और कांग्रेस के जयप्रकाश ने 208 वोट लिए हैं। वहीं इस बूथ के नीचे 75 नंबर बूथ पर भाजपा को 193 और कांग्रेस को 405 वोट मिले थे। मंत्री बिशम्बर वाल्मीकि ने नतीजे जारी नहीं होने पर हिसार के सहायक निर्वाचन अधिकारी से फोन पर बात की। वाल्मीकि का कहना है कि EVM का रिजल्ट जारी क्यों नहीं हुआ इस बारे में अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। वह अधिकारी की बातों से संतुष्ट नहीं हैं। जनमत का अपमान हुआ है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal