मंत्री रणजीत चौटाला का अपनी ही पार्टी को खुला चैलेंज

129
SHARE

चंडीगढ़। 

हरियाणा की BJP सरकार में बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने अपनी ही पार्टी को खुला चैलेंज दे दिया है। रणजीत चौटाला ने कहा-” रानियां से बीजेपी मुझे टिकट देती है तो ठीक, वरना भाजपा अपना देख ले। मैं रानियां से चुनाव जरूर लड़ूंगा और जीतूंगा भी। मैं चौधरी देवीलाल का बेटा हूं, प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर मेरा अपना जनाधार है।”

रणजीत चौटाला ने कांग्रेस में जाने और पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा से हाथ मिलाने को लेकर कहा- ”ये समय की बात है, राजनीति में समय बदलता रहता है।” बता दें कि रणजीत चौटाला कांडा बंधुओं की राजनीति से परेशान हैं। एक तरफ गोबिंद कांडा की पार्टी हलोपा NDA से मिलकर चुनाव लड़ रही है, दूसरी तरफ उनके BJP नेता भाई गोविंद कांडा ने अपने बेटे धवल कांडा हलोपा उम्मीदवार घोषित कर दिया। रणजीत चौटाला इस सीट से विधायक रह चुके हैं। हालांकि लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होकर उन्होंने हिसार से चुनाव लड़ा। हालांकि वे हार गए।

कांडा बंधुओं का रवैया देख रणजीत चौटाला ने सोमवार को समर्थकों से भी मीटिंग की। जिसमें भाजपा नेताओं को नहीं बुलाया था। इस मीटिंग में रणजीत चौटाला ने गोपाल कांडा को लेकर तीखी बयानबाजी की थी। रणजीत चौटाला कह चुके हैं, ”गोपाल कांडा का काम है। 1 सीट जीतो और फिर सीएम से CLU करवाओ। इस बार ये सिरसा भी हारेंगे।” चौटाला ने कहा कि भाजपा ने तो हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा के सामने शर्त रखी है कि एक ही सीट देंगे, वह भी गोपाल कांडा को छोड़कर उनके परिवार के एक सदस्य चुनाव लड़ाएगी।’ राजनीतिक गलियारों में चर्चा चल रही है कि रणजीत चौटाला 22 अगस्त को पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा की मौजूदगी में चंडीगढ़ में भाजपा छोड़कर कांग्रेस जॉइन कर सकते हैं। हालांकि रणजीत चौटाला ने इसको खारिज किया है। उन्होंने कहा है कि, ‘मैं भाजपा में हूं और आगे भी भाजपा में ही रहूंगा। रानियां हलके से भाजपा के टिकट का फैसला हाईकमान करेगा।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal