हिसार में दिनदहाड़े यूनियन बैंक में घुसकर लाखों रुपये लूट ले गए बदमाश

189
SHARE

हिसार।

हरियाणा के हिसार शहर में डकैती की बड़ी वारदात हुई है। सोमवार को चार पांच अज्ञात बदमाश राजगढ़ रोड पर स्थित सीआर लॉ कॉलेज में यूनियन बैंक में घूसे और हथियारों के बल पर करीब दस से 15 लाख रुपये लूटकर राजगढ़ की तरफ फरार हो गए। ये बदमाश बिना नंबर की सफेद ब्रेजा गाड़ी में आए थे।

सूचना मिलते ही हिसार के आईजी व एसपी पुलिस टीम लेकर मौके पर बैंक में पहुंचे और छानबीन शुरू की। पुलिस की अलग-अलग टीमें बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए नाकाबंदी कर तलाशी अभियान छेड़े हुए हैं।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal