तीन महीने से लापता पुलिसकर्मी जसबीर का शव दादरी जंगल में मिला

389
SHARE

भिवानी हलचल ,अभय ग्रेवाल।

क़रीब तीन महीने से लापता भिवानी निवासी पुलिस हवलदार का जसबीर का दादरी के जंगल में मिला है । शव मिलने की सूचना मिलते ही दादरी पुलिस ने मौक़े पर पहुँचकर जाँच शुरू की व जसबीर के परिजनों को सूचना दी ।
तोशाम थाने में कार्यरत जसबीर सितंबर महीने में रोहतक समन देने के लिए गया था, उसके बाद परिजनों को कोई पता नहीं चला था । जसबीर के परिजन शुरू से ही पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट रहे है।
जसबीर के छोटे भाई की पत्नी मोनिका मोर ने बताया कि महीने पहले हमने जसबीर के पास मैसेज कर रखे थे , मैसेज आज किसी ने दिखे है। इसकी सूचना हमने पुलिस को दी है, पुलिस ने फ़ोन ट्रेस करके दादरी के पास जंगल में पहुँची है ।जसबीर के शव के पास समन भी पुलिस को मिले है ।
हालाँकि दादरी पुलिस ने अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है |