जिला में बाईपास व फोरलेन निर्माण पर होंगे 400 करोड़ रुपए से भी अधिक खर्च: जेपी दलाल 

234
SHARE
नागरिकों को वाहनों के जाम से मिलेगी निजात और यातायात होगा सुगम
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिले को दी बड़ी सौगात
भिवानी/ लोहारू17 जून।     आने वाले कुछ दिनों में न केवल भिवानी शहर बल्कि जिलावासियों को वाहनों के लगने वाले लंबे जाम से निजात मिलेगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जिला में बाईपास और फोरलेन के लिए करीब 400 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है। बाईपास व फोरलेन निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरु की जाएगी।
कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल ने ये जानकारी देते हुए बताया कि फोरलेन और बाईपास निर्माण के लिए शीघ्र ही भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरु कर दिया जाएगा। इन परियोजनाओं की जानकारी देते हुए कृषि मंत्री श्री दलाल ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-709 पर गांव ढिगावा में बाईपास का निर्माण करवाया जाएगा, जिसके लिए 40 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है। यह बाईपास करीब साढ़े तीन कि.मी. लंबा है। यहां अक्सर जाम की स्थिति बनी रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, इससे न केवल यहां वाहन चालकों को बल्कि यहां के निवासियों को भी राहत मिलेगी। यह मार्ग लोहारू से पिलानी और बाढड़ा से ढिगावा-बहल और राजगढ़ राजस्थान को जाता है। उन्होंने बताया कि गांव लोहानी के अंदर से लोहारू जाने वाले एनएच-709 मुख्य मार्ग को भी फोरलेन किया जाएगा, जिसके लिए आठ करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं, इससे भी वाहन चालकों के साथ-साथ ग्रामीणों को राहत मिलेगी। कृषि मंत्री श्री दलाल ने बताया कि गांव जुई में भी एनएच-709 करीब ढ़ाई कि.मी. लंबे सडक़ मार्ग को चौड़ा करके फोरलेन किया जाएगा, जिस पर करीब 10 करोड़ रुपए की लागत आएगी। कृषि मंत्री ने बताया कि लोहारू में चौ. बंसीलाल राजकीय महाविद्यालय दादरी मोड़ से न्यू बस स्टैंड आरओबी तक कारपेटिंग व सौंदर्यकरण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इसी प्रकार से लोहारू में रेलवे लाईन पर आरओबी निर्माण कार्य शीघ्र शुरु कर दिया गया है, इस पर करीब 50 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
भिवानी न्यू सरकुलर रिंग रोड़ के लिए 225 करोड़ रुपए मंजूर
कृषि मंत्री श्री दलाल ने बताया कि भिवानी शहरवासियों को जल्द ही जाम से मुक्ति मिलेगी। इसके लिए न्यू सरकुलर रोड़ के निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र शुरु होगी। उन्होंने बताया कि रोहतक रोड़ से हांसी रोड़ पर तिगड़ाना मोड़ तक के रिंग रोड़ के लिए 150 करोड़ रुपए मंजूर