मां ने डांटा किशोर ने फांसी लगा की आत्महत्या

103
SHARE

रोहतक । 

गांव बलियाना में किशोर को मां ने डांट लगाई तो उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह किशोर का शव खेल स्टेडियम के पास पेड़ पर लटकता हुआ मिला। घूमने गए ग्रामीणों ने देखकर इसकी सूचना पुलिस व परिजनों को दी। मृतक की पहचान गांव बलियाना निवासी अंकित (15) के रूप में हुई है।

मृतक के पिता सतीश ने बताया कि उसको तीन बच्चे हैं। दो बेटे व एक बेटी। वह मेहनत मजदूरी करके अपने तीनों बच्चों का पालन-पोषण करता था। हालांकि अंकित फिलहाल पढ़ाई नहीं करता था। इसलिए घर पर ही रहता। दिन के समय में गांव में ही घूमता रहता था।

सतीश ने बताया कि अंकित का उसके छोटे भाई के साथ आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसी दौरान उनकी मां भतेरी देवी ने दोनों को समझाया और डांट लगाई थी। उस समय दोनों भाई शांत भी हो गए। सामान्य की तरह दोनों अलग-अलग कर दिए ताकि झगड़ा न करें।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal