ड्राइवर को नींद की झपकी आई,मां-बेटे की मौत

107
SHARE
अंबाला ।
जगाधरी GT रोड पर ट्रक और मारुति अर्टिगा की टक्कर में मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार लुधियाना के माछीवाड़ा में भांजी की शादी से वापस यमुनानगर लौट रहा था। घायलों को PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया है। हादसा सोमवार सुबह गांव तेपला के पास हुआ।
जानकारी के मुताबिक, यमुनानगर के लालद्वारा निवासी शशि लुधियाना के माछीवाड़ा में अपनी भांजी की शादी में गया था। भांजी की विदाई के बाद सोमवार सुबह लुधियाना से अपनी अर्टिगा गाड़ी में सवार होकर वापस यमुनानगर लौट रहे थे।
आर्टिगा में शशि, बेटा कपिल, बहू पूनम, पोता अकुल और पोती सानू थे। सुबह झपकी आने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भयानक थी कि गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और 11 साल के अकुल व उसकी मां पूनम की दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे में घायल शशि, कपिल और सोनू को गंभीर हालत में चंडीगढ़ PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया है। वहीं, सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची साहा थाना पुलिस ने बच्चे व महिला के शव को कब्जे में लेकर अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal