हिसार। डोगरान बाजार स्थित मोहन स्वीट्स की दुकान के समीप रविवार देर सायं एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारों ने मृतक युवक की मां की भी घर जाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार डोगरान बाजार स्थित रविवार शाम बाइक पर दो युवक आए और मोहन स्वीट्स के समीप एक दुकानदार के पास काम करने वाले सुमित के पास पहुंचे। इसके बाद आरोपितों ने सुमित पर एक साथ कई फायर कर दिए। हादसे में सुमित की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक विजय नगर में अपनी मां से अलग रह रहा था। जबकि उसकी मां तोशाम रोड स्थित एक निजी अस्पताल के पीछे अलग घर पर रह रही थी। हत्यारों ने उसकी मां की भी गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की वजह सुमित का एक महिला के साथ लिव इन में रहना था। हत्या का आरोप महिला के पूर्व पति तथा उसके साथी पर है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सुमित अपने घरवालों से अलग महिला से बिना शादी किए विजय नगर स्थित एक आवास में रह रहा था। उधर, हत्या के रोषस्वरूप दुकानदारों ने डोगारान बाजार बंद कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य जुटाते हुए जांच शुरू की। डोगरान बाजार एसोसिएशन के प्रधान सतीश महता ने सरेबाजार हुई हत्या की घटना पर रोष जताया है। घटना के बाद कांग्रेस नेता बजरंग गर्ग मौके पर पहुंचे।