श्रेष्ठ मतदान स्तर के अधिकारियों को दिए प्रशंसा पत्र
भिवानी, 25 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आरएस ढिल्लो ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे पवित्र पर्व होता है, जिसमें मतदाता अपने विवेक से मत का प्रयोग करके अपनी मन पसंद सरकार चुनते हैं। उन्होंने कहा कि हर पात्र व्यक्ति को अपना वोट बनवाना चाहिए तथा चुनाव में अपने मत का प्रयोग बिना किसी दबाव और बिना प्रलोभन के करना चाहिए।
श्री ढिल्लो मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्थानीय लघु सचिवालय स्थित विडियो कॉफें्रस हॉल में आयोजित कार्यक्रम में अपना संदेश दे रहे थे। इस दौरान चंडीगढ़ मुख्यालय पर आयोजित प्रदेश स्तरीय मतदाता दिवस कार्यक्रम से हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल के संदेश का भी सीधा प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त श्री ढिल्लो ने इस मौके पर मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों व नए मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलाई। उन्होंने श्रेष्ठ कार्य करने वाले मतदान स्तर के अधिकारियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी 1950 को भारतीय चुनाव आयोग का गठन हुआ था। मतदान के प्रति जागरूकता के लिए वर्ष 2011 से प्रतिवर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।
कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ढिल्लो ने श्रेष्ठï कार्य करने वाले मतदान स्तर अधिकारी लोहारू विधानसभा क्षेत्र से अरविन्द मान, भिवानी विधानसभा क्षेत्र से संजीव कुमार, तोशाम विधानसभा क्षेत्र से कैलाश चन्द्र व बवानीखेड़ा से रामकुमार को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान चुनाव तहसीलदार जयबीर सिवाच ने उपायुक्त श्री ढिल्लो को बताया कि मतदान के प्रति जागरूकता के लिए समय-समय पर स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाती हैं। इन प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाता है।
सिवाच ने बताया कि खंड स्तर पर आयोजित की गई पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में श्रीमति उतमीबाई आर्य कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय भिवानी से तमन्ना, दा आर्यन स्कूल भिवानी से तनीषा, टीआईटी व.मा.वि.भिवानी से आरती, सनराईज सी.सै.स्कूल बवानी खेड़ा से आरती, सनराईज सी.सै.स्कूल बवानी खेड़ा से कीर्ति, राजकीय उच्च विद्यालय मिलकपुर से कुसुम, शिवम वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय लोहानी से कुसुमलता व प्रिया कुलदीप, रा.व.मा.वि.ïरिवासा से कार्तिक, रा.व.मा.वि.दल्हेड़ी से प्रियान्शु, रा.व.मा.वि.रिवासा से दीपांशु, राजकीय उच्च विद्यालय बिधवान से कोमल, सपना व राहुल, राजकीय माडॅल वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय लोहारू से खुशबु, दिवान्शी व कशिश, राजकीय उच्च विद्यालय नूनसर से तमन्ना व भतेरी अव्वल रही हैं, जिनको सम्मानित किया जाएगा।
इसी प्रकार से जिला स्तर पर भाषण प्रतियोगिताओं में दा.आर्यन स्कूल भिवानी से खुशबू, श्रीमती उतमीबाई आर्य कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय भिवानी से वैष्णवी, रा.व.मा.वि.रिवासा से नेहा अव्वल रही हैं। जिला स्तर पर लेखन प्रतियोगिता में टीआईटी व.मा.वि.भिवानी से रक्षा कश्यप व चिंकी, शिवम वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय लोहानी से शीतल अव्वल रही हैं। जिला स्तर की क्वीज प्रतियोगिता में शिवम व.मा.वि.लोहारू से धानवी व धनेंद्र, टीआईटी व.मा.वि. भिवानी से हर्षिता व युक्ति, रा.व.मा.वि.रिवासा से दीपक व राहुल अव्वल रहे।
जिला स्तरीय कॉलेज छात्रों के बीच भाषण प्रतियोगिता में बी.के.कॉलेज आफॅ एजुकेशन बवानी खेड़ा से राहुल गौड, बी.आर.सी.एम.कालेज बहल से तेजस्वनी व राजकीय महिला महाविद्यालय तोशाम से सुमन अव्वल रही हैं। इसी प्रकार से निबन्ध प्रतियोगिता में बनवारी लाल जिंदल कॉलेज तोशाम से नरेन्द्र कुमार, चौ. बंसीलाल विश्विद्यालय भिवानी से प्रिया व राजकीय महिला महाविद्यालय तोशाम से कुसुम अव्वल रही हैं। रंगोली प्रतियोगिता में बनवारी लाल जिन्दल सुईवाला कालेज तोशम से दीपक कुमार, राजकीय कालेज ऑफ एजूकेशन भिवानी से ईशु कौशिक, बी.के.कॉलेज ऑफ एजूकेशन बवानी खेड़ा से गुंजन अव्वल रही हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
जिला स्तरीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल, नगराधीश विजय कुमार यादव, तोशाम से एसडीएम मनीष कुमार फौगाट, लोहारू से एसडीएम जगदीश चंद्र, कानूनगो सतीश कुमार के अलावा जिला निर्वाचन कार्यालय से अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।