यमुनानगर में 900 MW का लगेगा नया पावर प्लांट-मनोहर लाल खट्टर

129
SHARE

यमुनानगर।

यमुनानगर में 900 मेगावाट (MW) का नया पावर प्लांट लगेगा। CM मनोहर लाल खट्टर ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि 1966 में हरियाणा के पास 343 मेगावाट बिजली हआ करती थी, लेकिन अब हरियाणा के पास 13106.58 मेगावाट बिजली की उपलब्धता हो गई है।

हरियाणा में मई-जून माह में पीक आवर्स में जब बिजली की मांग 12768 मेगावॉट तक पहुंच गई तो लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। सीएम ने कहा कि उत्तर भारत में जब बिजली संकट गहराया तब भी हरियाणा में बिजली की उपलब्धता उम्मीद के मुताबिक रही। आने वाले समय में बिजली के क्षेत्र में और भी विकास किया जाएगा।

मुख्यमंत्री मनोहर का मानना है कि पिछली सभी सरकारों ने राज्य के विकास में योगदान दिया है, लेकिन पिछले 8 साल में किया गया काम पिछले 48 साल में किए गए काम पर भारी पड़ रहा है। इन 8 सालों में बिजली सुधारों के क्षेत्र में हरियाणा ने बड़ी छलांग लगाई है।

CM ने कहा कि 1966 में जहां हरियाणा में कृषि के लिए 20,190 नलकूपों का इस्तेमाल होता था, वहीं अब 2022 में यह बढ़कर 6.64 लाख से अधिक हो गया है। 1966 में राज्य में केवल 9749 औद्योगिक क्षेत्र बिजली कनेक्शन थे, जो अब 2022 में बढ़कर 1.18 लाख से अधिक हो गए हैं। इस बीच, 1966 में प्रति व्यक्ति बिजली की खपत 48 यूनिट थी, जो अब बढ़कर लगभग 1805 यूनिट हो गई है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulcha