भिवानी।
भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि भारत देश को जल्द से जल्द विकसित राष्टï्र बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कारगर नीतियां लागू की जा रही हैं। देश के रक्षा तंत्र से लेकर ग्रामीण विकास तक का आधारभूत ढ़ाचे में आमूलचूल परिवर्तन किया गया है। परिणाम स्वरूप आज से 9 वर्ष के पहले के भारत और वर्तमान के भारत में अंतर साफ दिखाई देता है। भारत 2047 तक एक विकसित देश बन जाएगा।
सांसद धर्मबीर सिंह सोमवार को मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत जनसंवाद कार्यक्रम में गांवउमरावत में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने गांव पूर्णपुरा, नांगल, धारेडू, गौरीपुर, कितलाना व नंदगांव में भी अपने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान विधायक घनश्याम सर्राफ, भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर धूपड़ भी मौजूद रहे। सांसद ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रमों में कुछ ऐसी समस्याएं आती हैं, जिनका समाधान जिला स्तर पर हो जाता है लेकिन जो बड़ी समस्याएं होती हैं उनको चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर उनका समाधान करवाया जाएगा।
सांसद ने कहा कि सरकार हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है, जिससे हर वर्ग के लोगों में खुशहाली आई है। उन्होंने कहा कि सरकार योजनाबद्घ तरीके से गांव का विकास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा विकास के लिए बजट में निरंतर बढ़ोतरी की जा रही है। वर्तमान में सालाना बजट 45 लाख करोड़ रूपए का है। केंद्र सरकार 42 प्रतिशत बजट प्रांतों के विकास के लिए जारी करती है। आज सरकार ने टैक्स की चेारी को बंद किया है।
उन्होंने कहा कि भारत माला योजना के तहत सडक़ों का जाल बिछाया जा रहा है। यातायात सुगम हुआ है, जिससे व्यापार बढ़ा है। बंदे भारत योजना के तहत रेल सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है और आने वाले समय में रेलों के पुराने डिब्बे भी बदले जाएंगे, जिससे भारतीय रेल की नई तस्वीर दिखाई देगी। देशभर में रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण कर पर्याप्त सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। सांसद ने कहा कि सरकार लोगों को स्वास्थ्य और शिक्षा सेवा देने के लिए प्रतिबद्घ है, इसी के चलते हर जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का सुरक्षा तंत्र मजबूत हुआ है। देश की सैन्य ताकत बढ़ी है। जहां एक तरफ अपने आप में विकसित कहलाने वाले देशों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर भारत की स्थिति पहले से कहीं अधिक मजबूत हुई है।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि सरकार जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायतों को अलग-अलग कार्य आवंटित कर दिए हैं। इससे गांव के विकास में और अधिक तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि कुछ कार्य ऐसे है, जो सरकार ने अपने पास रखें है, जिसमें बड़े गांवों में फिरनी को पक्का करना, तालाबों की खुदाई, शिवधाम योजना के तहत शमशान घाट या कब्रिस्तान की चार दीवारी इसमें शैड व पानी का प्रबंध, जिम का निर्माण व उसका सामान देना और ई-लाईब्रेरी बनवाना आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं। ये कार्य करवाने के लिए पंचायतों को बाकायदा प्रस्ताव पास करके ग्राम दर्शन पोर्टल के माध्यम से सरकार के पास भेजना होता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में जनसंख्या के आधार पर विकास कार्यों के लिए पैसे दिए जा रहे हैं इसलिए सभी लोग अपने परिवार पहचान पत्र जरूर बनवाएं।
जनसंवाद कार्यक्रमों के दौरान ग्रामीणों ने सांसद के समक्ष बिजली, पेयजल, माईनरों में पर्याप्त पानी की सप्लाई, सम्पर्क सडक़ मार्गेां की मरम्मत व परिवार पहचान पत्र आदि विभिन्न समस्याएं रखी। सांसद ने ग्रामीणों की समस्याओं को गौर से सुना और उनके समाधान के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों को पर्याप्त मात्रा में बिजली, पानी उपलब्ध करवाया जाए।
इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री शिव कुमार पाराशर, रामकिशन हलवासिया, बीडीपीओ सोमबीर कादयान, कार्यकारी अभियंता प्रमोद कुमार व संभव जैन, टीडब्लूओ अश्वनी कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, संबंधित गांवों के पंचायत प्रतिनिधि तथा अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal