हरियाणा के गुरुग्राम में कुख्यात गैंगस्टर को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया। शुक्रवार सुबह गुरुग्राम पुलिस और बिहार पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में बिहार के गैंगस्टर सरोज राय की एनकाउंटर में मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह गुरुग्राम पुलिस और बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने आरोपी गैंगस्टर को बाढ़ गुर्जर पुलिस चौकी के इलाके में घेर लिया। इस दौरान दोनों तरफ से क्रॉस फायरिंग हुई।
इस दौरान गैंगस्टर और बिहार पुलिस के कॉन्स्टेबल को गोली लग गई। इसके अलावा बिहार STF और गुरुग्राम पुलिस के ऑपरेशन इंचार्जों को भी गैंगस्टर की गोली लगी। हालांकि बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने से उनकी जान बच गई। वहीं गैंगस्टर सरोज राय इस एनकाउंटर में मारा गया। गैंगस्टर पर 30 से अधिक केस दर्ज थे। वह अपने पास AK-56 रखता था। बिहार पुलिस ने उस पर 2 लाख का इनाम भी रखा था।