राष्ट्रीय लोक अदालत में रखे गए कुल 1361 मामलों में से किया 1109 मामलों का निपटारा

188
SHARE
भिवानी हलचल 10 जुलाई।
हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने राजन गुप्ता, न्यायाधीश पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय एवं कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के मार्गदर्शन में वर्ष 2021 की प्रदेशभर में दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में सिविल ,अपराधिक, वैवाहिक, बैंक वसूली आदि से सम्बन्धित मामलों का निपटारा किया गया।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चंद्र डिमरी के मार्गदर्शन में जिला में आयोजित लोक अदालत मेंं कुल 1361 मामले रखे गए, जिनमें से 1109 मामलों का निपटारा किया गया।
प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम हिमांशु सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय के अलावा तोशाम, सिवानी व लोहारू न्यायिक परिसर में भी लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में अपराधिक मोटर वाहन दुर्घटना, परिवारिक मामले, बैंक ऋण, दीवानी मामले, चेक बाउंस, राजस्व आदि से संबंधित मामले रखे गए। भिवानी की लोक अदालत में रखे गए कुल 1361 में से 1109 मामलों का निपटारा किया गया, जो कि लोहारू में 158 में से 146, तोशाम में 140 में से 123, सिवानी में 80 में से सभी 80 मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया। मामलों का निपटारा करने पर 10 करोड़ दो लाख तीन हजार 40 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।
उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सोनिका, प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश अश्वनी कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रीतू, सीजेजेडी कम जेएमआईसी अविनाश यादव, पीएलए कोर्ट में पीएलए सदस्य सुरेंद्र गौरी व अरुण कुमार, सिवानी कोर्ट में संतोष भगोदिया, लोहारु कोर्ट में जतिन गुजराल, तोशाम कोर्ट में जोगिंद्र सिंह आदि की कोर्ट में मामले रखे गए। इस दौरान पैनल अधिवक्ता पैरा लीगल वालंटियर भी मौजूद रहे।