विरोध करने वाले सरपंच चले हुए कारतूस- पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली

205
SHARE
फतेहाबाद।
हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने ई-टेंडरिंग को लेकर सरपंचों द्वारा विरोध करने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने विरोध करने वाले लोगों को राजनीतिक लोगों का चला हुआ कारतूस बताया है। मंत्री ने कहा कि कुछ राजनीतिक लोग इन चले हुए कारतूसों का कंधा इस्तेमाल कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है, कुछ लोगों को यह हजम नहीं हो रहा, यदि चुने प्रतिनिधि इसका विरोध करते हैं तो यह सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त नीति का विरोध माना जाए। उन्होंने कहा कि इक्का-दुक्का लोग हैं जो व्यक्तिगत फायदे के लिए विरोध करने पर उतारू हैं।
वे अपनी सीट पर जब तक हैं, तब तक इमानदारी से काम होगा और विरोध करने वाले सुन लें वे 2031 तक इस सीट पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि जनता प्रगति चाहती है, वे विरोध करने वाले भाइयों को बुलाकर फोन करके कहेंगे कि जनता के लिए काम करें। पैसे सरकार से मांगे, सरकार ऐसों पर शिकंजा कसती है तो तिलमिलाहट होती है
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal