सरकार की अनदेखी के कारण पार्कों की हालत हुई जर्र, जर्र-किरण चौधरी 

192
SHARE

भिवानी।

पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने कहा है कि भिवानी की जनता के अच्छे स्वास्थ्य व स्वच्छ वातावरण के लिए बनाए गए पार्क आज सरकारी अनदेखी व बदहाली के हाल में हैं। यहां स्थित सुरेंद्र सिंह मैमोरियल पार्क व सुरेंद्र सिंह वाटर कंजर्वेशन पार्क में लोगों के बीच पहुंची किरण चौधरी पार्कों की बदहाली देखकर हैरानी में पड़ गई। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना भिवानी के उपायुक्त नरेश नरवाल को दूरभाष पर दी और साथ ही ट्विटर के जरिये मुख्यमंत्री को भी हालात से अवगत करवाया।

उन्होंने कहा कि ये दोनों पार्क उनके कार्यकाल में भव्य स्वरूप में आए थे। सुरेंद्र सिंह मेमोरियल पार्क के रखरखाव की जिम्मेवारी जहां हरियाणा शहरी विकास निगम की है और वहीं सुरेंद्र सिंह वाटर कंजर्वेशन के रखरखाव की जिम्मेदारी जन स्वास्थ्य विभाग की है। इन पार्कों में भिवानी के हजारों लोग स्वास्थ्य लाभ लेते हैं और स्वच्छ वायु के लिए यहां आते हैं, लेकिन यहां फव्वारे, शौचालय, सफाई व्यवस्था, बिजली व्यवस्था व बागवानी सभी का बुरा हाल है और ये पार्क खंडहर में तब्दील हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने उन्हें बताया कि बिजली व्यवस्था पार्कों में दुरूस्त न होने से रात के समय इन पार्कों में नशेड़ी, शराबी व असमाजिक तत्वों का डेरा लग जाता है।

जिससे यहां आने वाली महिलाओं, बुजुर्गों व आम आदमी के लिए जान का खतरा भी बना रहता है। उन्होंने कहा कि लाखों की लागत से बने फव्वारे एकदम से खंडहर हो चुके हैं। शौचालय पर या तो ताले लगे हैं या फिर ये शौचालय बुरी तरह बदबू मार रहे हैं। पार्क में धूप व बरसात से बचने के लिए बनी छतरियां भी जर्र, जर्र हालत में है।  चौधरी ने कहा कि पार्क में मौजूद लोगों ने यह भी बताया कि पार्क का रखरखाव न होने से यह भी खतरा बना रहता है कि बरसात में छोटे मोटे जीव जंतु जिनमें से कई जहरीले भी हो सकते हैं उनके लिए खतरा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र दोनों पार्कों को दुरुस्त नहीं किया गया तो वे कड़े कदम उठाने पर मजबूर होंगी। इस अवसर पर नगर परिषद के उपाध्यक्ष सतेंद्र मोर, भिवानी बार अध्यक्ष सत्यजीत पिलानिया, अमर सिंह हालुवासिया, कृष्ण लेघां, प्रदीप कौशिक, देवराज महता, परमजीत मडडू, सविता मान, दिलबाग निमड़ी भी उनके साथ थे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal