बच्चों को अनुशासन व टीम स्पिरिट का पाठ पढ़ाने के लिए खेलों में भागीदारी जरूरी : डीईईओ

77
SHARE

भिवानी:

युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करने के उद्देश्य से जिला मौलिक शिक्षा विभाग द्वारा स्थानीय भीम स्टेडियम में आयोजित करवाई गई दो दिवसीय प्राईमरी स्कूलों की अंडर-11 आयु वर्ग लडक़ों व लड़कियों की खेल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में भिवानी के सभी सातों खंडों के करीबन 450 विद्यार्थियों ने कुश्ती, कबड्डी, रस्सा-कस्सी, योगासन, चैस, कैरम, एथलेटिक्स खेलों के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रतियोगिता, समूह गान, एकल गान, एकल नृत्यु, हरियाणवी नाटक, हरियाणवी गीत, भंगड़ा, सोलो डांस सहित विभिन्न प्रतियोगिता में हिस्सा लिया तथा अपनी श्रेष्ठ प्रतिभा का परिचय दिया। दूसरे दिन की प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संतोष नागर ने किया तथा खिलाडिय़ों का उत्सााहवर्धन किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि प्राचार्या रीमा परमार, सीमा सरदाना, स्टेट अवॉर्डी प्राचार्य पवन शर्मा ने शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता रामचंद्र पुनिया ने की तथा मंच संचालन सोमदत्त शर्मा द्वारा किया गया।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भागीदारी करेंगे विजेता प्रतिभागीी : संतोष नागर

इस मौके पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संतोष नागर ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भागीदारी करने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्राईमरी स्तर पर ही विद्यार्थियों में खेल के प्रति रूझान पैदा करने के उद्देश्य से इन प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया है। जिसका सुखद परिणाम भविष्य में देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि खेल बच्चों को अनुशासन व टीम स्पिरिट की भावना भी सिखाता है तथा यदि बच्चों को शुरू से ही अनुशासन व टीम स्पिरिट का पाठ पढ़ाया जाए तो वे भविष्य में एक अच्छे खिलाड़ी बनकर उभरते है। उन्होंने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ये रहे ओवरऑल कमेटी में
प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए ओवरऑल कमेटी का भी गठन किया गया, जिसमें राजेश ढ़ांडा, अजमेर सिंह प्रवक्ता, राजपाल तंवर, बलवान डीपीई, विनोद बॉक्सर लोहारू, रामपाल पीटीआई बहल गजानंद पीटीआई, श्रीभगवान, दयानंद डीपीई, सोमदत्त शर्मा व विनोद पिंकू रहे।
ये रहे निर्णायक मंडल में
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में कबड्डी में राजेंद्र सिंह, विनोद बाला, पवन मिताथल, दिलबाग जांगड़ा, कमलेश कुमारी, जगबीर पुर, अजय कुमार ढ़ाणीमाहु, रस्सा-कस्सी में सोमदत्त शर्मा, दिलबाग डीपीई, अनिल कुमार, योगा में सुनील कुमार, मोतीलाल जांगड़ा, पुष्पा देवी, प्रवीण कुमारी, मीनू रानी, रणबीर, विद्या देवी लेघां, स्केटिंग में राजेश सिवाच, विरेंद्र पीटीआई मिताथल, सुशील दहिया, जिमनास्टिक में लाजपत, कांता रोहिल्ला, अरविंद कौशिक, राकेश पीटीआई, कुश्ती में रविंद्र डीपीई, अनिता खेड़ा, बबीता, कृष्णा देवी, एथलेटिक्स में जगबीर कन्वीनर, रामपाल सिंह, राजेश्वर ढि़ल्लो, सुनील कुमार डीपीई, जीतपाल दांग खुर्द, राकेश सेठी, सांस्कृतिक एवं समूह गायन रागिनी में दयानंद कन्वीनर, सोमदत्त डीपीई, विनोद पीटीआई घुसकानी, जरनैल पीटीआई, मीनू रानी, प्रवीण कुमारी, सुनील पीटीआई कोहाड़, विरेंद्र डीपीई मिराण, फैंसी ड्रैस में बबीता डीपीई, कृृष्ण पीटीआई, मुकेश कुमारी, सतेंद्र पीटीआई, खो-खो में सरिता डीपीई, विनोद सांगा, मनजीत पीटीआई, अजमेर जांगड़ा, कृष्ण बोहल, जोगेंद्र मिताथल, अरविंद कौशिक, दिलबाग जांगड़ा, कैरम में सुधीर मलिक, प्रवीण भारद्वाज, चैस में सीताराम, परविंद्र डीपीई कुडल, रामपाल पीटीआई बहल रहे।
ये रहे परिणाम
प्रतियोगिता के परिणामों की जानकारी देते हुए पीटीआई विनोद पिंकू व मोतीलाल जांगड़ा ने बताया कि एथलेटिक्स की 100 मीटर दौड़ में हार्दिक भिवानी, हर्ष वर्धन भिवानी व साहिल गैंडावास, 200 मीटर दौड़ में पीयूष गैंडावास,, हार्दिक भिवानी व हर्षवर्धन भिवानी, 400 मीटर दौड़ में देव सिंह तोशाम, कार्तिक भिवानी व आयन देवराला क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार लंबी कूद मेंं साहिल गैंडावास, पीयूष गैंडावास, अर्जुन गिगनाऊ, ऊंची कूद में प्रिंस, गैंडावास व साहिल गैंडावास, शॉट पुट में कुनाल देवराला, अयान देवराला, अवी भिवानी, 4गुणा100 रिले रेस में कार्ति, नकुल, पारस यादव क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। चैस में अर्जुन आर्यन स्कूल, दिव्यांशू जीपीएस सुंगरपुर, रोहन गोहारी आर्यन स्कूल, कार्तिक डीसीएम दुल्हेड़ी, हिमांशी जीसीएम दुल्हेड़ी विजेता रहे। कबड्डी बवानीखेड़ा प्रथम तो भिवानी द्वितीय रहा। योगा में पार्थ, सचिन, मयंक, आरूष, प्रवीण कश्यप, नितिन गोयत, इशांत विजेता रहे। खो-खो प्रतियोगिता में बवानीखेड़ा का आनंद स्कूल फॉर एक्सीलेंस प्रथम तो भिवानी का हलवासिया विद्या विहार द्वितीय स्थान पर रहा। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में रागिनी में अनुज हालुवास तथा समूह गान में एकता व साथी सिरसा घोघड़ा प्रथम रहे। एकल अभिनय में रिन्नुम सैनी भिवानी प्रथम तो जसप्रीत भिवानी द्वितीय स्थान पर रही। फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता में आरवी भिवानी प्रथम तो गीतांशी द्वितीय स्थान पर रही। एकल नृत्य में नेहा हालुवास प्रथम तो सोनाक्षी गोविंदपुरा द्वितीय स्थान पर रही। पेंटिंग प्रतियागिता में डिंपी हालुवास प्रथम तो तनिशा कुमार भिवानी द्वितीय स्थान पर रही।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal