कोयले के इंजन को देखने लोगों का हुजूम उमड़ा

158
SHARE
बवानीखेड़ा।

गदर सहित विभिन्न फिल्मों में इस्तेमाल हुआ कोयला का इंजन रविवार को बवानीखेड़ा जंक्शन पर पहुंचा। जिसे भारतीय रेलवे ने रेवाड़ी जंक्शन पर रेलवे म्यूजियम में लोगों को देखने के लिए रखा है। अक्सर यह इंजन फिल्मों की शूटिंग में इस्तेमाल में लाया जाता है। इस इंजन के बवानीखेड़ा स्टेशन पर पहुंचने पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

बवानीखेड़ा स्टेशन पर यह इंजन सुबह आठ बजकर 40 मिनट पर पहुंचा और करीब ढ़ाई घंटे तक बवानी खेड़ा रेलवे स्टेशन पर खड़ा रहा। हालांकि कोयले व भांप से चलने वाला ये इंजन क्रियाशील नहीं था और इस इंजन के संचालन के लिए आगे एक डीजल इंजन को लगाया गया था। वहीं इसके पीछे एक सवारी डिब्बा जोड़ा गया था। एक रेलवे कर्मचारी ने बताया कि यह इंजन हिसार से चलकर रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर जा रहा है वहां रेलवे म्यूजियम में खड़ा किया जाएगा।

यहां बताना होगा कि करीब ढाई दशक पहले रेवाड़ी बठिंडा रेल मार्ग पर कोयले के इंजन ही चलते थे। बाद उक्त लाइन को बड़ा किया गया, तो इनका स्थान डीजल इंजनों ने ले लिया। डीजल इंजनों की स्पीड व क्षमता ज्यादा थी।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal