पंप पर ड्रम और टंकियों में रखा था पेट्रोल, मामला दर्ज

111
SHARE

बवानीखेड़ा।

भिवानी रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर शनिवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने छापा मारकर खुले में ड्रम व टंकियों में रखा करीब 2120 लीटर पेट्रोल बरामद किया

मुख्यमंत्री उड़नदस्ते को गुप्त सूचना मिली थी कि बवानीखेड़ा के एक पेट्रोल पंप पर खुले में पेट्रोल रखा हुआ है। सूचना के आधार पर उड़नदस्ते ने छापा मारा तो वहां पर खुले में पेट्रोल रखा मिला। बाद में उड़नदस्ते ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, भारत पेट्रोलियम व नापतोल विभाग के उच्च अधिकारियों को भी मामले से अवगत करवाया। सूचना पाकर संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। शनिवार को एसआई राजवीर सिंह के नेतृत्व में सुबह करीब साढ़े 10 बजे कस्बे के भिवानी रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता पहुंचा। टीम ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच की तो खुले में रखा पेट्रोल पाया। टीम द्वारा जांच करने पर तीन ड्रम व दो टंकियों में पेट्रोल भरा हुआ मिला।

जिनमें करीब 2120 लीटर पेट्रोल मिला। इसके बाद मुख्यमंत्री उड़नदस्ते के इंचार्ज राजवीर ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी मुकेश कुमार व पेट्रोलियम विभाग के एसओ हिम्मत सिंह व नापतोल विभाग के अधिकारी नवनीत सिंह को फोन पर सूचना दी। सूचना के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे। खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी मुकेश कुमार व भारत पेट्रोलियम के एसओ हिम्मत सिंह ने बताया कि पेट्रोल पंप पर पेट्रोल खुले में रखा पाया गया है, नियमानुसार खुले में पेट्रोल रखना बेहद खतरनाक होता है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद उन्होंने लिखित में सीएम उड़नदस्ते को अवगत करवा दिया है। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने स्थानीय पुलिस को शिकायत दे दी है। इस बारे में पंप मैनेजर ने बताया कि उन्होंने पेट्रोल का एक टैंकर मंगवाया था, लेकिन उनके टैंक में फुल हो गए और अतिरिक्त पेट्रोल को उन्होंने ड्रम व टंकी में डाल दिया। इस बारे में थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि मामले मामले की शिकायत आई थी जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अभी इन मामले की जांच चल रही है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal