सुरक्षित ट्रैक पर ही फिजिकल रेस/ शारीरिक एक्सरसाइज करें युवा – SP चरखी दादरी

166
SHARE
चरखी दादरी।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि आजकल अधिकतर नौजवान लड़के सेना/पुलिस व अन्य सशस्त्र बलों में जाने के लिए फिजिकल रेस की तैयारी मुख्य सड़को पर करते हैं । इसके अतिरिक्त अधिकतर लोग अपने शरीर को फिट रखने के लिए रेस/ दौड़-भाग भी सड़कों पर ही करते हैं जो ऐसा करके वह अपनी जान को जोखिम में डालते हैं, क्योंकि आज मृत्यु के अधिकतर मामलें सड़क दुर्घटना से जुड़े हुए हैं । अक्सर यह खबर प्रकाशित होती है कि युवा सड़क पर रेस लगाते समय वाहन की चपेट में आ गया । युवा परिवार की नींव होते हैं, थोड़ी सी लापरवाही उनके व उनके परिवार की पूरी हंसती खेलती जिंदगी को बर्बाद कर देती है ।
पुलिस अधीक्षक चरखी दादरी ने युवा वर्ग को संदेश देते हुए कहा कि उन्हें फिजिकल रेस की तैयारी व फिटनेस के लिए सुरक्षित एवं उपयुक्त ट्रैक पर ही तैयारी करनी चाहिए ना कि राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य मुख्य सड़कों पर । जिला पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना कर आप अपने व अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित बनाएं ।
इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चरखी दादरी ने हैवी वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि वो अपने वाहन को निर्धारित लाइन में ही चलाएं अन्यथा उनके खिलाफ चरखी दादरी पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने आमजन से भी कहा कि यातायात नियमों की पूरी तरह से पालना कर अपने जीवन को सुरक्षित बनाए तथा जिला पुलिस का सहयोग करें ।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal