पिटबुल ने 9 साल की बच्ची का मुहं नौचा व कान काट खाया

814
SHARE

 करनाल। 

एक कॉलोनी में नौ वर्षीय मासूम बच्ची को पिटबुल कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया। पिटबुल ने उस समय बच्ची को काटा जब वह अपनी छत पर खेल रही थी। इसी दौरान साइड की दीवार फांदकर डॉग ने उस पर हमला कर दिया।

घायलावस्था में बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बच्ची का इलाज चल रहा है। फिलहाल बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। पिटबुल ने बच्ची के मुंह को नोचा है। वहीं कान काट खाया। इस घटना से कॉलोनी वासियों में दहशत है।

इस वारदात के बाद कुत्ते को कॉलोनी से बाहर निकालने की मांग उठी है। प्रशासन से जल्द से जल्द कुत्ते को बाहर निकालने की गुहार लगाई। वहीं मालिक ने पिटबुल की गलती न बताते हुए बच्ची को ही कसूरवार ठहराया। वहीं लोगों ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने मालिक से बच्ची को इलाज के लिए ले जाने को कहा कि तो उन्होंने साफ मना कर दिया। बता दें कि पिटबुल जैसी नस्ल के कुत्ते को रिहायशी इलाके में पालना बैन है।

शोर सुनकर पड़ोसी इकट्‌ठा हो गए। इसी दौरान कुत्ते के मालिक भी छत पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद उन्होंने कुत्ते से बच्ची को छुड़ाया। जैसे ही बच्ची कुत्ते के चंगुल से छूटी वह भागकर गली में आ गई और नीचे आते ही बेहोश हो गई। इसके बाद बच्ची को घायल अवस्था में पड़ोसी और परिजन अस्पताल में ले गए। जहां उसका इलाज चल रहा है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal