पीएम मोदी ने अपने कूटनीतिक कौशल से विश्व में देश का मान बढ़ाया-धर्मबीर सिंह

92
SHARE
तोशाम। 
सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने न केवल देश की राजनीति और शासन-प्रशासन की कार्यशैली को बदला, बल्कि अपने कूटनीतिक कौशल से विश्व में देश का मान भी बढ़ाया है।  सांसद धर्मबीर सिंह सोमवार को तोशाम विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों से रूबरू थे।
सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने गांव कोहाड़, बजीणा, ढ़ाणी माहू, ढाणी बीरण आदि गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम कर लोगों की समस्याएं सुनी व मौके पर ही अधिकतर समस्याओं का निपटारा किया। सांसद ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में सरकार  नागरिकों के लिए समानता और अवसरों के सृजन की अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का मूलभूत सुविधाओं सड़क, बिजली-पानी, स्वास्थ्य पर पूरा फोकस रहा है। इन क्षेत्रों में सरकार ने गंभीरता से कार्य किया है जिसके सकारात्मक परिणाम निकल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। अच्छी सड़कों के निर्माण से सफर में आज समय की काफी बचत हो रही है। सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि भारत सरकार ने पीने के पानी के लिए 2024 तक हर घर में स्वच्छ पानी के लिए 70 लीटर तक पानी दिया जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसमें अधिकतर गांवों व शहरों में इस कार्य को पूर्ण कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार अब देश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनवा रही है। अब हर व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी बेहतर सुविधाएं उसी के जिले में प्रदान की जा सकेंगी। आयुष्मान भारत योजना का विस्तार करते हुए प्रदेश सरकार ने 3 लाख रुपए से कम सालाना आय वाले परिवारों को भी 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करवाने की सुविधा दी है।  इसके अलावा अन्य ढांचागत सुविधाओं में भी बहुत बढ़ोतरी हुई है।
सांसद ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से अब आबादी के आधार पर प्रति व्यक्ति वार्षिक 2 हजार रुपए के हिसाब से पंचायत के विकास के लिए बजट दिया जाता है। पंचायत अब ग्राम दर्शन पोर्टल पर शिकायत डालें व प्रस्ताव में एक ही काम का प्रस्ताव डालें। सांसद ने मौके पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए उनके निदान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस मौके पर नायब तहसीलदार अशोक कुमार, एसडीओ चेतन, एसडीओ बलवान सिंह, एसडीओ देवेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों के अलावा धर्मबीर नेहरा, पंकज शर्मा सहित विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal