गुरुग्राम।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के गुरुग्राम पहुंच गए हैं। यहां गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय और सीएम मनोहर लाल ने उनका स्वागत किया। यहां वे 3 बड़े प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करने जा रहे हैं। इनमें 4087 करोड़ की लागत से तैयार द्वारका एक्सप्रेस-वे के पैकेज 3, 4 को वह जनता को समर्पित करेंगे। इससे NH-48 पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा।
इसके साथ ही पीएम 4890 करोड़ की लागत से बनने वाले शामली-अंबाला नेशनल हाईवे के पैकेज 1,2,3 की आधारशिला भी रखेंगे। 1330 करोड़ की लागत के भिवानी-हांसी रोड के विस्तारीकरण प्रोजेक्ट की भी आधारशिला रखी जाएगी।
PM यहां सेक्टर-84 स्थित जनसभा स्थल पर लोगों को संबोधित करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व स्थानीय सांसद और कैबिनेट राज्य मंत्री राव इंद्रजीत मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम से ठीक पहले पीएम से मिलने वाले वीआईपी गेस्ट की लिस्ट में बड़ा संशोधन किया गया है। अब इस लिस्ट में हरियाणा में सरकार की सहयोगी पार्टी जजपा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का नाम शामिल किया गया है। इससे पहले भी रेवाड़ी में एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्र से दिशा निर्देश मिलने के बाद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा किया था।
प्रधानमंत्री कुछ समय के लिए द्वारका एक्सप्रेस-वे का पैदल अवलोकन भी करेंगे। NHAI द्वारा द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण किए जाने से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर यातायात कम होगा और वाहन चालकों को भी सुविधा होगी। एनएच-48 से बजघेड़ा बॉर्डर तक यह एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार हो चुका है, जिसकी लंबाई करीब 18 किलोमीटर की है। जल्दी ही इस मार्ग का दिल्ली की तरफ का हिस्सा बनकर तैयार हो जाएगा।
हरियाणा परिवहन विभाग के निदेशक ने सभी महाप्रबंधकों को पीएम नरेंद्र मोदी की होने वाली द्वारका एक्सप्रेस-वे यात्रा में शामिल होने के लिए 1300 रोडवेज बसों को तैनात करने के निर्देश दिए हैं। इन बसों के जरिए यात्रा में शामिल होने वाले लोगों को लाने और ले जाने के लिए प्रयोग किया जाएगा। निर्देशों के अनुसार सभी बसों को सूबे के छह डिपो गुरुग्राम, रेवाड़ी, नूंह, झज्जर, पलवल और फरीदाबाद पहुंचने के लिए कहा गया है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal