रोड़-सेफ्टी समीक्षा बैठक में सांसद धर्मबीर सिंह ने दिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश
भिवानी हलचल।
28 जून।भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि अधिकांश सडक़ हादसों का कारण सडक़ों के बीच बने गड्डे और सडक़ किनारे पेड़ व बड़ी झांडिय़ां होती हैं। उन्होंने सडक़ निर्माण व मरम्मत से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून आने से पहले-पहले सडक़ों पर बने गड्डों की मरम्मत की जाए ताकि लोग हादसों का शिकार न हों। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को सडक़ों के बीच या बिल्कुल किनारे पर खड़ें पेड़ व झांडिय़ों को दुरूस्त करवाने को कहा, जिससे किसी प्रकार के हादसे न हों।
सांसद श्री सिंह सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में सडक़-सुरक्षा पॉलिसी की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे रहे थे। इस दौरान उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि जिला में अनेक जगहों पर सडक़ों पर ऐसे गड्डे बने हैं, जिनका वाहन चलाते समय उस समय पता चलता है, जब वाहन बिल्कुल गड्डे के अंदर चला जाता है। ये गड्डे लोगों की जान लेते हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, एनएच और एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मानसून की बारिश से पहले-पहले उनके अधीन आने वाली सडक़ों पर बने गड्डों की मरम्मत करवाएं। उन्होंने गांव हालुवास के अंदर से गुजरने वाले सडक़ मार्ग के करीब चार कि.मी. रोड़ को भी फोरलेन व लाईट लगवाने के लिए उनकी तरफ से जिला प्रशासन के माध्यम से उच्चाधिकारियों के पास भिजवाने को कहा। इसी प्रकार से उन्होंनें जुई व लोहानी के लिए बाईपास के लिए उनकी तरफ से पत्र भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ये गांव कस्बे का रूप लेते जा रहे हैं, ऐसे में वाहन इन गांवों के अंदर से नहीं जाने चाहिए। उन्होंने लोहारू रोड़ पर हालुवास मोड़ से रोड़ को कुसुंभी मोड़ तक फोरलेन को प्रोपोजल भिजवाने को कहा।
सांसद ने सांसद धर्मबीर सिंह ने नया बस स्टैंड से लोहारू रोड़ ओवरब्रिज तक बनने वाले फोरलेन सडक़ मार्ग का भी शीघ्र निर्माण शुरु करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों को बारिश के दिनों में परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए सडक़ किनारे बने नालों को साफ किया जाए ताकि पानी की निकासी का समुचित प्रबंध हो। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के निचले इलाकों में पानी निकासी के प्रबंध करें ताकि बारिश के समय पानी जमा न हो। यदि कोई इलाका पाईप लाईन से अछूता हो तो उसे अमरूत योजना के तहत शामिल किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को शहर में कृष्णा कॉलोनी फाटक पर बनने वाले ओवरब्रिज की निर्माण प्रक्रिया शुरु करने को कहा। उन्होंने कहा कि यदि वहां से पेयजल पाईप लाईन शीघ्र नहीं हटाई जाती है तो संबंधित विभाग पर पैसे का हर्जाना डाला जाएगा।
बैठक में सचिव आरटीए अंग्रेज सिंह ने संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि जिला में मई माह के दौरान 17 सडक़ हादसे हुए हैं, जिनमें 12 लोगों की जान गई है और पांच लोग घायल हुए हैं। हादसों के कारणों की हकीकत जानी जा रही है।
इस दौरान उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य, एसडीएम तोशाम मनीष फौगाट व एसडीएम लोहारू जगदीश चंद्र, उप पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।