दाखिले के लिए PPP जरुरी:MIS पोर्टल पर अपलोड करना होगा डाटा

224
SHARE

प्रदेश के स्कूलों में शिक्षा सत्र 2022-23 में विद्यार्थियों के प्रवेश के समय ही परिवार पहचान पत्र (PPP) आईडी का डाटा भरा जाना अनिवार्य कर दिया गया है। इस संदर्भ में मौलिक शिक्षा निदेशक ने राज्य के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

जारी पत्र में कहा किया गया है कि सरकार के निर्देशानुसार प्रवेश सत्र वर्ष 2022-23 में विद्यालयों में दाखिले के समय परिवार पहचान पत्र आईडी को एमआईएस पोर्टल पर अपलोड करना जरूरी है। यदि किसी छात्र का परिवार पहचान पत्र आईडी का डाटा पोर्टल पर नहीं भरा होगा तो उसे किसी भी विभागीय स्कीम के तहत छात्रवृत्ति या प्रोत्साहन राशि का लाभ नहीं दिया जाएगा।

पात्र विद्यार्थियों का एमआईएस पोर्टल पर डाटा भरते समय परिवार पहचान पत्र का कॉलम भी भरना जरूरी होगा इसलिए सभी छात्र और उनके अभिभावक जल्द डाटा अपलोट करा लें। यदि ऐसा नहीं किया तो विद्यार्थी को किसी छात्रवृत्ति स्कीम का लाभ नहीं मिल सकेगा। जिले के 778 राजकीय स्कूलों में पहली से 12वीं कक्षा तक डेढ़ लाख विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं।

12वीं तक मिलती है छात्रवृत्ति

सभी श्रेणी में पहली से 8वीं तक के बच्चों के लिए निशुल्क वर्दी योजना है। सभी श्रेणी में पहली से 5वीं कक्षा तक हर बच्चे को 800 रुपए और छठी से वीं तक एक हजार रुपए छात्रवृत्ति। नॉन एससी वर्ग को मुफ्त स्कूल बैग और लेखन सामग्री मिलती है।

PPP का डाटा अपलोड करना जरूरी

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा ने बताया कि मौलिक शिक्षा निदेशक का पत्र मिला है। उसके अनुसार दाखिले पत्र का डाटा अपलोड करना जरूरी है। इस संदर्भ में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों व स्कूलों को अवगत कराया जा रहा है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal