प्रेमनगर धरना कमेटी का एलान : कुश्ती प्रतियोगिता में विधायक, सांसद और मंत्री को नहीं करने देंगे प्रवेश

115
SHARE

भिवानी। प्रेमनगर धरना कमेटी ने एलान किया है कि सीबीएलयू में 7 मार्च से शुरू हो रही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती प्रतियोगिताओं में विधायक, सांसद व मंत्री को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। यह एलान कमेटी ने अपनी मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन के चलते लिया है।

गांव प्रेमनगर की 168 एकड़ पंचायती भूमि में से 137 एकड़ सीबीएलयू के लिए और 37 एकड़ भूमि मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए हरियाणा सरकार को दान कर दी थी। अब उसी

भूमि पर बन रहे सीबीएलयू संस्थान के अलावा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराने के लिए आंदोलन चल रहा है। गांव प्रेमनगर के ग्रामीण पिछले दो साल से संघर्ष कर रहे हैं और पिछले एक वर्ष से भी ज्यादा समय से धरने पर बैठे हैं। इसी संघर्ष के तहत गांव के पंचायत घर में ग्रामीण एकत्रित हुए और सीबीएलयू की नौकरियों व शैक्षणिक सीटों में आरक्षण व मेडिकल कॉलेज के निर्माण की मांग की जा रही है। सात मार्च को सीबीएलयू में होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता में पहुंचने वाले उपमुख्यमंत्री, एमएलए, एमपी व मंत्रियों को संस्थान में नहीं घुसने देने का प्रेमनगर धरना कमेटी ने फैसला लिया है। बैठक में यह भी निर्णय लिया कि कुश्ती प्रतियोगिता में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं पहुंचाएंगे। कमेटी ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक संघर्ष जारी रखने का फैसला लिया। पंचायत की अध्यक्षता कैप्टन कलम सिंह ने की। इस अवसर पर राजेंद्र दूहन, राजेंद्र ढांडा, पूर्व सरपंच संदीप, पूर्व सरपंच बिजेंद्र, माधू ढांडा, कृष्ण उर्फ जोनी, प्रीत, दीपू, रामपाल, गोपी, बोघल, जसविंद्र, उदयभान, महाबीर, बलवान, सुखबीर कोकी, लीला ढांडा, सोनू, मंजीत शर्मा, रामनिवास शर्मा, कर्मबीर, ईश्वर दहिया, राजकुमार, संजय नंबरदार, सोमबीर सेठ, राजेश बूरा व सूबे सिंह उपस्थित रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal