कैदी ने निगला मोबाइल, एंडोस्कोपी के बाद निकाला

412
SHARE

नई दिल्ली, दिल्ली की तिहाड़ जेल में जांच के दौरान एक कैदी द्वारा निगला मोबाइल फोन डॉक्टरों की टीम ने एंडोस्कोपी करके मुहं के जरिये निकाल लिया। फोन सात सेमी लंबा और तीन मीटर चौड़ा था। डाक्टर के अनुसार जेल अधिकारियों से छुपाने के लिए कै दी ने मोबाइल फोन को निगल लिया। तिहाड़ अक्सर कैदियों के मोबाइल फोन इस्तेमाल की शिकायतें मिलती रहती है। जीबी पंत में ग्रेस्ट्रोएट्रोलॉजी विभाग के डा सिद्धार्थ ने बताया कि कैदी ने 15 जनवरी को पेट में तेज दर्द होने की शिकायत की तो उसके अस्पताल में भर्ती करवाया गया। एक्स-रे के दौरान पता चला कि पेट में मोबाइल फोन है। इसके बाद डॉ मनीष तोमर की टीम ने कैदी के मुहं में एंडस्कोपी की मदद से उपकरण डाला और मोबाइल फोन बाहर निकाला।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे

Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal