चंडीगढ़।
मंत्री संदीप सिंह और जूनियर महिला कोच मामले की जांच चंडीगढ़ पुलिस ने शुरू कर दी है। महिला कोच को चंडीगढ़ पुलिस ने सेक्टर-26 थाना बुलाया है। जहां पूछताछ करते हुए लगभग 3 घंटे हो चुके हैं। अभी तक पूछताछ जारी है। वहीं, खेल विभाग छोड़ चुके संदीप सिंह के घर आज भी सन्नाटा पसरा हुआ है।
जूनियर महिला कोच ने पूछताछ से पहले संदीप सिंह पर फिर हमला बोलते हुए सभी पदों पर इस्तीफा मांगा है।
हरियाणा के पंचकूला स्टेडियम में तैनात महिला कोच ने बताया कि उसे धमकियां मिल रही हैं, लेकिन वह किसी भी धमकी या दबाव से नहीं डरती। वह हर स्तर पर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। उसे किसी प्रकार के दबाव का डर नहीं लगता है। महिला कोच ने बताया कि उसे चंडीगढ़ पुलिस की जांच पर पूरा भरोसा है। इससे पहले वह हरियाणा पुलिस की जांच कमेटी के सामने पेश होने से इंकार कर चुकी है।
जूनियर महिला कोच ने कानूनी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 10 दिन का अवकाश लिया है। पीड़िता का कहना है कि लड़ाई लंबी है, इसके साथ ही अपने आत्मसम्मान को बचाने के लिए वह हर तरह से तैयार रहना चाहती है। महिला कोच ने बताया कि विवाद से जुड़े सभी सबूत उसने जुटा लिए हैं, कुछ पुलिस को सौंप दिए हैं। कुछ अभी बाकी हैं, जो जल्द ही पुलिस को सौंप दिए जाएंगे।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal