पंजाब चुनावः अरविंद केजरीवाल ने किए बड़े वादे, दिल्ली की तर्ज पर मोहल्ला क्लीनिक, सभी महिलाओं को 1000 रुपये प्रति महीने देने का दावा

24
SHARE

बुधवार की सुबह चंडीगढ़ पहुंचने के तुरंत बाद हवाई अड्डे पर उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए बताया कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी। पिछले साल घोषणा की थी कि 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार सिख समुदाय से होगा। उन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी नीत पंजाब सरकार पर राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर भी निशाना साधा और कहा, ‘‘बेअदबी की सभी घटनाओं में न्याय होगा और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी।’’ कहा कि अगर सत्ता में आए तो हम पंजाब से ड्रग सिंडिकेट का सफाया कर देंगे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे

Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal