भिवानी :
आज से एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हाेने वाला है। फिलहाल एक पश्चिमी विक्षोभ का असर आंशिक रहेगा, जबकि 1 मई को दूसरा पश्चिमी विक्षोभ मजबूती के साथ हरियाणा में दस्तक देने वाला है। इनके प्रभाव से 29 व 30 मई को हरियाणा में अलग अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज चमक की संभावना है।
इसके बाद 1 व 2 मई को कुछ स्थानों पर तेज बारिश और ओलावृष्टि के आसार मौसम वैज्ञानिक जता रहे हैं। चार दिनों के लिए प्रदेश के सभी जिलों में अलग अलग तरह का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
1 की रात को पश्चिमी विक्षोभ
IMD चंडीगढ़ की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 1 मई की रात से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। इसके प्रभाव से अरब सागर से नमी वाली हवाओं से 29 अप्रैल देर रात्रि से 3 मई के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवा चलेगी व गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।