Aaj Ka Rashifal 09 December 2024: आज कैसा रहेगा आपका दिन? देखें मेष से मीन तक का राशिफल

 
Aaj Ka Rashifal 09 December 2024: आज कैसा रहेगा आपका दिन? देखें मेष से मीन तक का राशिफल
मेष मेष राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन सामान्य है। व्यापारी वर्ग को नए कार्यों के दौरान सावधानी बरतनी है, अपनी ओर से सभी जरूरी जांच पड़ताल करने के बाद ही कार्यों की शुरुआत करें। युवा वर्ग अपने कार्य व योजनाओं को तब तक गुप्त ही रखें, जब तक आपके कार्य पूरे न हो जाएं । पारिवारिक माहौल ठीक रहेगा, अपनों की खुशी का ध्यान रखेंगे उनकी ख्वाहिशों को पूरा करने का प्रयास करेंगे। सेहत के कारण परेशान होने की आशंका है, आंखों की किसी समस्या के कारण सिर दर्द होने की आशंका है। वृष इस राशि के लोग नौकरी के साथ नया काम शुरू करने का विचार बना सकते हैं। कारोबार के मामले में दूसरों पर बहुत ज्यादा भरोसा करने से बचना है। समय अनुसार युवा वर्ग को अपनी आदतों में बदलाव लाने के प्रयास करने होंगे, अपने व्यवहार और बोली से किसी के मन को ठेस पहुंचा सकते हैं। अकारण मूड ऑफ होगा और क्रोध अधिक आएगा। पिता की सेहत में कुछ उतार चढ़ाव आने की आशंका है, उनका ध्यान रखें। जिन लोगों की हाल में सर्जरी हुई है, वह बहुत सावधानी के साथ कार्य करें क्योंकि घाव में दर्द और चोट लगने की आशंका है। मिथुन मिथुन राशि के लोगों के कार्यस्थल के लोगों के साथ संबंध में दरार पड़ने की आशंका है, लोगों के बर्ताव और बोली के कारण मन दुखी हो सकता है। व्यापार में बढ़िया सौदे हाथ लगने की संभावना है। दोस्त या पार्टनर को लेकर मन में कुछ ईर्ष्या के भाव पनपने की आशंका है। परिवार के साथ यात्रा करने का मौका मिलेगा। मानसिक शांति के उपाय ढूंढेंगे जिसके लिए आप पूजा पाठ को थोड़ा ज्यादा समय देना शुरू करेंगे। आज मानसिक रूप से थोड़ा परेशान रहने वाले हैं, छोटी-छोटी बातों को लेकर चिंता तनाव होने की आशंका है। कर्क इस राशि के जो लोग किसी एनजीओ संस्था में काम करते हैं, उनका आज के दिन कार्यभार बढ़ सकता है। ऐसे लोग जो थेरेपी सेंटर या योग प्राणायाम की क्लासेस देते हैं, उनके लिए दिन शुभ रहेगा। ग्रहों की स्थिति को देखते हुए व्यक्तिगत जीवन से जुड़े कुछ बड़े निर्णय लेने पड़ सकते हैं। भाई और बहन की खुशियों में शामिल होने का मौका मिलेगा, आज आप आंतरिक तौर पर प्रसन्न रहने वाले हैं। मौज मस्ती के दौरान संतान पर ध्यान देना मत भूलें, उसे चोट लगने की आशंका है। स्वास्थ्य आज के दिन ठीक रहने वाला है, थकान के कारण नींद अधिक आएगी।   सिंह सिंह राशि के लोगों के साथ आज के दिन दिमाग कहीं और मन कहीं और जैसी स्थिति रहने वाली है, जिस कारण काम करना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। जो लोग मैन्युफैक्चरिंग का काम करते हैं या स्टिचिंग करते हैं, उनके कार्यों की प्रशंसा होने वाली है। विद्यार्थी वर्ग अध्ययन पर फोकस करें, मनोरंजन और पढ़ाई का एक समय सुनिश्चित करें क्योंकि दोनों ही आपके लिए बेहद जरूरी है। पारिवारिक जीवन को सुखद बनाने के लिए प्रयास करेंगे। सिर दर्द की समस्या को छोड़कर बाकी सारा दिन आपका अच्छा रहने वाला है। कन्या इस राशि के जिन लोगों पर ऑफिस के मैनेजमेंट की जिम्मेदारी है, वह सभी कार्य बेहतर तरीके से करने में सफल होंगे। पार्टनर की लापरवाहियों के कारण कारोबार में नुकसान होने की आशंका है, इस ओर सचेत रहें। युवा वर्ग दिन की शुरुआत मेडिटेशन से करें क्योंकि मन शांत न होने के कारण किसी नजदीकी रिश्तेदारी या दोस्ती यारी में मतभेद होने की आशंका है। जीवनसाथी को आजीविका के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें और सहयोग करें। स्वास्थ्य समस्याओं में कुछ आराम मिलता हुआ दिखाई दे रहा है, आगे भी सेहत से जुड़े नुस्खे और परहेज का पालन करें। तुला तुला राशि के सरकारी कर्मचारी को एक्स्ट्रा पैसे लेकर कोई भी काम करने से बचना है, क्योंकि यह आपके लिए एक षड्यंत्र भी हो सकता है। कारोबार में फाइनेंस से जुड़े निर्णय लेने से पहले अनुभवी व्यक्ति के साथ विचार विमर्श जरूर करें। युवा वर्ग फिटनेस मेंटेन को लेकर आज के दिन काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। आज समय से पहले घर पहुंचने की स्थिति बनती हुई नजर आ रही है, जिस कारण परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। सेहत को ध्यान में रखते हुए दिनचर्या में कुछ बदलाव लाने का प्रयास करेंगे। वृश्चिक इस राशि की वर्किंग महिलाओं के लिए दिन शुभ रहेगा, कार्यों की प्रशंसा होगी और उन्नति के नए मार्ग खुलेंगे। जो लोग भूमि भवन को बेचने खरीदने या इसके निर्माण जुड़े सामान का कारोबार करते हैं, उनको अपेक्षित मुनाफा होने की संभावना है। ऐसे युवा जो सैन्य विभाग में जाने की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें शारीरिक श्रम को बढ़ाना है। माता जी के साथ संबंध बेहतर होंगे। दांपत्य जीवन में भी प्यार रोमांस बढ़ेगा। यदि कमर दर्द अक्सर बना रहता है तो एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर लें, क्योंकि आपको सायटिका जैसे रोग होने की आशंका है। धनु धनु राशि के लोगों के पुराने कार्यस्थल पर वापसी की संभावना है, आपसे पुनः जॉइनिंग के लिए आग्रह किया जा सकता है। व्यापारी वर्ग नए कार्यों की शुरुआत करने से बचें, अभी एक-दो दिन के लिए नए कार्यों की शुरुआत की योजना को स्थगित करें। प्रेम के रिश्ते को वैवाहिक बंधन में बदलने का विचार बनेगा। पार्टनर के माता-पिता से मिलने जाने की तैयारी कर सकते हैं। घर पर कुछ खालीपन सा महसूस होगा, जिस कारण घर पर रहना कम पसंद करेंगे। सेहत की बात करें तो कब्ज और गैस की समस्या होने के कारण परेशान रह सकते हैं, गरिष्ठ भोजन से परहेज करें। मकर इस राशि के अपनी क्षमताओं का आकलन करें और उसी अनुसार ही जिम्मेदारी को स्वीकार करें। बिजनेस पार्टनर के साथ पैसों को लेकर कुछ मतभेद होने की आशंका है, समझदारी के साथ व्यापार करें अन्यथा पार्टनरशिप तोड़ने पर सकती है। युवा वर्ग अपने नए काम को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आने वाले हैं। बड़े बुजुर्गों का मान सम्मान करें। जरूरी कार्य के लिए जाने से पहले घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद अवश्य लेकर जाएं। मानसिक सेहत का ध्यान रखें सुबह जल्दी उठकर कुछ देर योग और ध्यान लगाए। कुंभ कुंभ राशि के लोगों को अनुभवी लोगों की सहायता की आवश्यकता पड़ेगी, जिस कार्यों में विलंब होने की आशंका है। व्यापारिक स्थिति के लिहाज से दिन अनुकूल है। विद्यार्थी वर्ग ग्रुप स्टडी का लाभ लेते हुए नजर आएंगे। नजदीकी रिश्तों में अस्पष्टता के कारण दूरी बढ़ने की आशंका है, इसलिए अपने लोगों से बातचीत ज्यादा करें। वाहन सर्विसिंग कराते रहें और अपने वाहन से लंबी दूरी की यात्रा करने से बचना है। सिर पर चोट लगने की आशंका है, अपना ध्यान रखें। मीन इस राशि के लोगों के दिन की शुरुआत तो अच्छी होगी, लेकिन दिन के मध्य से कार्यों में गलतियां होने की आशंका है। जो लोग जनरल स्टोर का काम करते हैं, उन्हें उधारी पर काम करने से बचना है। ग्रहों की स्थिति को देखते हुए अतीत की बातों को याद करके युवा वर्ग भावुक होंगे और मन विचलित हो सकता है। परिवार में सभी लोगों के साथ तालमेल बनाकर चलने का प्रयास करें, झगड़े वाली बातों से दूर रहें। रक्त संचार बढ़ाने वाले कार्यों को जोर दे, जिससे शरीर के सभी अंग अच्छे से कार्य कर सकें।