अधिकारियों की देखरेख में हुई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल

115
SHARE

भिवानी।

आजादी के अमृत महोत्सव के समापन और मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत स्थानीय भीम खेल परिसर में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुक्रवार को नगराधीश हरबीर सिंह और एसडीएम दीपक बाबू लाल करवा की देखरेख में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल हुई। अधिकारियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतर ढंग से प्रस्तुति के जरूरी निर्देश दिए। अधिकारियों ने कहा कि सांस्कृतिक कार्य देशभक्ति से ओतप्रोत और  भारतीय संस्कृति की विभिन्नता में एकता का संदेश देने वाले हों। विभिन्न स्कूली बच्चों ने राजस्थानी, पंजाबी, हरियाणवी,  गुजराती आदि प्रदेशों की संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों की जोरदार प्रस्तुति दी।
इस दौरान नगराधीश हरबीर सिंह ने कहा कि जिला स्तरीय समारोह में प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत सिंह मुख्य अतिथि होंगे और ध्वजारोहण करेंगे। उन्होंने कहा सांस्कृतिक कार्यक्रम की रिहर्सल में शामिल स्कूलों के इंचार्ज को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपनी तयारी सही ढंग से करें।

उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आजादी के अमृत महोत्सव और अमृतकाल तथा मेरी माटी मेरा देश अभियान की भी झलक होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि अंतिम फुल ड्रेस रिहर्सल 13 अगस्त को होगी। सभी सांस्कृतिक टीमें के साथ साथ परेड की टुकड़ी, मास पीटी शो में भाग लेने वाले स्कूल 13 अगस्त को  सुबह 8 बजे भीम खेल परिसर में पहुंचना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि सांस्कृतिक टीमों के इंचार्ज फाइनल रिहर्सल में केवल पेन ड्राइव में ही अपने सॉन्ग लेकर आएं। कोई भी स्कूल मोबाइल से गाना न बजवाए। इसके  अलावा सॉन्ग की क्वालिटी भी सही होनी चाहिए। आवाज फटनी नही चाहिए। फाइनल रिहर्सल में डीसी नरेश नरवाल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
इस दौरान एसडीएम दीपक बाबू लाल करवा, जिला शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता, डीआईपीआरओ सुरेंद्र सिंगल तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी वैशाली, डॉ. मनोज कुमार, डीईओ ऑफिस से राजेश सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal