शराब कारोबार में जुड़े युवक को गोलियों से भूना

227
SHARE

जींद।

गांव गतौली में बीती रात शराब कारोबार की रंजिश के चलते एक व्यक्ति की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पाकर डीएसपी जितेंद्र, जुलाना थाना प्रभारी समरजीत पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए और हालातों का जायजा लिया। जुलाना थाना पुलिस ने मृतक के ताऊ के बेटे की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव गतौली निवासी धमेंद्र उर्फ गब्बू 26 की बीती रात शराब कारोबार से जुडे गांव के ही प्रदीप व उसके साथियों के साथ कहासुनी हो गई थी। नौबत हाथापाई तक जा पहुंची। जब धमेंद्र घर की तरफ जा रहा था तो प्रदीप व उसके साथियों ने धमेंद्र पर फायरिंग कर दी, जिसमें धमेंद्र को चार गोलियां लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपित मौके से फरार हो गए। मृतक के ताऊ के बेटे जयभगवान ने पुलिस को बताया कि मृतक धमेंद्र का भाई प्रमेंद्र गतौली सर्कल के शराब ठेके लिए हुए है। गांव का ही संदीप व प्रदीप ने पिल्लूखेडा सर्कल के अलावा एक शराब ठेका गतौली सर्कल में भी लिया हुआ है। पिछले सीजन में प्रमेंद्र तथा संदीप वगैरा का साझा शराब का कारोबार था।

लगभग एक माह पहले शराब कारोबार को लेकर प्रदीप, संदीप वगैरा की उनके साथ कहासुनी हो गई थी। जिसके चलते प्रदीप व उसके साथी रंजिश रखे हुए थे। बीती रात प्रदीप व उसके साथियों की धमेंद्र के साथ कहासुनी हो गई थी और नौबत हाथापाई तक जा पहुंची थी। जिसपर प्रदीप व उसके साथियों ने फायरिंग कर धमेंद्र की हत्या कर दी। जुलाना थाना पुलिस ने जयभगवान की शिकायत पर प्रदीप, संदीप, विजय, संजय, नरेश, विकास, तकदीर के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जुलाना थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि शराब कारोबार की रंजिश के चलते शराब ठेकेदार के भाई की गोलियां मारकर हत्या की गई है। फिलहाल सात लोगों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपितों की धर पकड के लिए टीमों का गठन कर छापेमारी की जा रही है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal