एसडीएम महेश कुमार कितलाना टोल के पास पैट्रोल पंप का किया औचक निरीक्षण

247
SHARE

Bhiwani Halchal 31 मार्च। पैट्रोल की गुणवत्ता व सही मापतोल के मद्देनजर एसडीएम महेश कुमार ने वीरवार को कितलाना टोल के पास पैट्रोल पंप का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने पैट्रोल पंप पर तेल का स्टॉक चैक किया। इस दौरान उन्होंने पैट्रोल की गुणवत्ता को जांचने के लिए पैट्रोल का सेंपल भी लिया। इस बारे में एसडीएम श्री कुमार ने कहा कि नागरिकों को अधिकार है कि उनको सही गुणवत्ता युक्त के साथ-साथ पूरा पैट्रोल या डीजल मिले। उन्होंने कहा कि तेल में मिलावट करना गैर कानूनी है। तेल में मिलावट की किसी को भी इजाजत नहीं दी जाएगी। यदि किसी पैट्रोल पंप पर मिलावटी बिकता है तो या निर्धारित माप से कम पैट्रोल या डीजल दिया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पैट्रोल पंप की जांच के लिए खाद्य एवं पूर्ति विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं। पैट्रोल पंप का औचक निरीक्षण जारी रहेगा। इस दौरान खाद्य एवं पूर्ति विभाग से निरीक्षक संदीप कुमार व उप निरीक्षक राजकुमार यादव भी मौजूद रहे।